Akhilesh Yadav: गुरुवार को समाजवादी पार्टी की बूथ समीक्षा बैठक दौरान दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. बहस शुरू हुआ विवाद मारपीट का रूप ले लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
समीक्षा बैठक में हुई मारपीट
सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का घटना बुलंदशहर जिले के हनीफगढ़ी मोहल्ला में पार्टी कार्यालय में हुआ. यहां बूथ लेवल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान ही अचानक तनाव बढ़ गया और विवाद मारपीट का रूप ले लिया.
कार्यकर्ताओं ने शांत कराया माहौल
मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
नगर अध्यक्ष ने दी सफाई
सपा नगर अध्यक्ष शफीक चौधरी ने घटना को लेकर सफाई देते हुए कहा कि मामला सिर्फ मामूली कहासुनी का था, जिसे कुछ लोग बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी मतभेद सुलझा लिए गए हैं और संगठन एकजुट है.
देखें वीडियो
बुलंदशहर में सपा की बैठक में सपा के दो गुटों में जमकर मारपीट। सपा नेता के कैंप कार्यालय पर आयोजित बूथ स्तरीय बैठक में हंगामा।
— Arun Yadav (@ArunKosli) May 30, 2025
बौना सपाई चमचा भी कूटा गया बता रहे हैं
बैठक में सपा के नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी प्रेमपाल यादव थे मौजूद।
हालात को देखते हुए वरिष्ठ नेता बैठक को बीच में… pic.twitter.com/PcM52OQ8i9
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत