आपस में भिड़े अखिलेश यादव के समर्थक, देखें वीडियो

Akhilesh Yadav: सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना बुलंदशहर जिले के हनीफगढ़ी मोहल्ला स्थित पार्टी कार्यालय में हुआ. यहां बूथ लेवल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी.

By Shashank Baranwal | May 30, 2025 8:18 PM
an image

Akhilesh Yadav: गुरुवार को समाजवादी पार्टी की बूथ समीक्षा बैठक दौरान दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. बहस शुरू हुआ विवाद मारपीट का रूप ले लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

समीक्षा बैठक में हुई मारपीट

सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का घटना बुलंदशहर जिले के हनीफगढ़ी मोहल्ला में पार्टी कार्यालय में हुआ. यहां बूथ लेवल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान ही अचानक तनाव बढ़ गया और विवाद मारपीट का रूप ले लिया.

कार्यकर्ताओं ने शांत कराया माहौल

मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

नगर अध्यक्ष ने दी सफाई

सपा नगर अध्यक्ष शफीक चौधरी ने घटना को लेकर सफाई देते हुए कहा कि मामला सिर्फ मामूली कहासुनी का था, जिसे कुछ लोग बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी मतभेद सुलझा लिए गए हैं और संगठन एकजुट है.

देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version