UP Crime News: अलीगढ़ में होटल मैनेजर की दिन-दहाड़े हत्या, शव को हाईवे पर फेंक भागे अपराधी

UP Crime News: खिरनीगेट निवासी पुष्प कुमार वार्ष्णेय, वर्तमान में गांधीपार्क क्षेत्र के प्रीमियर नगर में परिवार के साथ रहते थे. सोमवार शाम करीब पांच बजे खैर क्षेत्र में अलीगढ़-पलवल रोड पर चौधाना पेट्रोल पंप के पास एक शव पड़ा मिला,

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 8:58 AM
an image

Aligarh News: शहर के विख्यात होटल मेलरोज-इन के मैनेजर पुष्प कुमार वार्ष्णेय की हत्या कर शव को अलीगढ़-पलवल रोड के किनारे फैंक दिया. मामले में 2 लोगों पर शक को लेकर जांच टीम गठित की गई है. वहीं घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.

खिरनीगेट निवासी पुष्प कुमार वार्ष्णेय, वर्तमान में गांधीपार्क क्षेत्र के प्रीमियर नगर में परिवार के साथ रहते थे. सोमवार शाम करीब पांच बजे खैर क्षेत्र में अलीगढ़-पलवल रोड पर चौधाना पेट्रोल पंप के पास एक शव पड़ा मिला, जिसकी शिनाख्त होटल मेलरोज-इन के मैनेजर पुष्प कुमार वार्ष्णेय के रूप में हुई. मैनेजर के बेटा ने 2 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट लिखाई.जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया. देर रात में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

मैनेजर पुष्प कुमार वासने रोज की भांति सुबह 11 बजे एक्टिवा स्कूटर लेकर होटल के लिए घर से निकले. दोपहर 1 बजे के लगभग पत्नी मिथिलेश ने फोन मिलाया, तो घर आने की बात कही. जब 3 बजे तक घर नहीं आए, तो फिर फोन मिलाया फोन बंद जा रहा था. तलाश शुरू की गई.

शाम 6 बजे सूचना मिली कि खैर पुलिस को अलीगढ़ पलवल रोड पर चौधाना पेट्रोल पंप के पास एक शव मिला है. शव की शिनाख्त होटल मेल रोज इन के मैनेजर पुष्प कुमार वासने के रूप में की गई. होटल के गार्ड ने बताया कि होटल आने के बाद एक फोन आया. लगभग 1:30 बजे मैनेजर उस कुमार वासने स्कूटर लेकर होटल से चले गए.

दिवंगत मैनेजर पुष्प कुमार वार्ष्णेय के बेटे ने 2 लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है, जो मकान को लेकर धमकी दे रहे थे. मैनेजर का मोबाइल और स्कूटर अभी नहीं मिला है, पुलिस जांच में जुट गई है और टीमें गठित की गई हैं. शव का पोस्टमार्टम देर रात कराया गया.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ से विदा हुए डायनासोर, नुमाइश का हुआ रंगारंग आगाज, जानें क्या है खास

रिपोर्ट : चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version