‘गजवा-ए-हिंद’ का हवाला भी न बना सका मामला मजबूत, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज की वाड्रा के खिलाफ याचिका

Robert Vadra: न्यायालय ने सुनवाई करते हुए इस मालमे में SIT (विशेष जांच कमेटी) को गठित करने की याचिका को नामंजूर कर दिया. इस दौरान न्यायालय ने याचिकाकर्ता को कहा अन्य वैकल्पिक समाधान जैसे FIR और आपराधिक शिकायत को अपना सकते हैं.

By Shashank Baranwal | May 2, 2025 6:07 PM
an image

Robert Vadra: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा द्वारा पहलगाम घटना के बाद की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. न्यायालय ने सुनवाई करते हुए इस मालमे में SIT (विशेष जांच कमेटी) को गठित करने की याचिका को नामंजूर कर दिया. इस दौरान न्यायालय ने याचिकाकर्ता को कहा अन्य वैकल्पिक समाधान जैसे FIR और आपराधिक शिकायत को अपना सकते हैं. (Allahabad high court dismisses petition against robert vadra)

वाड्रा के खिलाफ SIT की जांच वाली याचिका खारिज

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस रंजन रॉय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की अध्यक्षा रंजना अग्निहोत्री की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे. (PIL against Robert Vadra) इस दौरान याचिका कर्ता ने PIL दाखिल कर आरोप लगाया था कि रॉबर्ड वाड्रा द्वारा दिया गया बयान हिन्दू समुदाय के बीच भय और अशांति की माहौल बना दिया, जो कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 302 और 399 के अंतर्गत आता है. इसके अलावा, याचिका में यह भी दावा किया गया है कि रॉबर्ड वाड्रा ने जो बयान दिया था वह हेट स्पीच के तरह है. जिससे गजवा-ए-हिंद के एजेंडे को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को… खून से चिट्ठी लिखकर डोनांल्ड ट्रंप से की बड़ी मांग

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिया था विवादित बयान

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि आतंकियों ने पहलगाम में गैर मुस्लिमों पर इसलिए हमला किया था, क्योंकि उन्हें लगता है कि देश में मुसलमानों के साथ ठीक बर्ताव नहीं हो रहा है. इसी बयान के बाद उनके खिलाफ याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद यह मामला बुधवार को लिस्ट किया गया था, लेकिन समय के अभाव के कारण सुनवाई नहीं हो पाई थी.

यह भी पढ़ें- Video: जाति जनगणना क्यों नहीं? सदन में गरजे थे जब मुलायम सिंह, अखिलेश ने शेयर किया वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version