उत्तर प्रदेश आरटीओ तबादला 2025: देखें जिलेवार लिस्ट, किस अफसर को कहां मिली नई तैनाती

ARTO RTO Posting In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 24 एआरटीओ और 11 आरटीओ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, प्रयागराज, झांसी सहित कई जिलों में नई तैनातियां की गई हैं. शासन ने जिलेवार पूरी लिस्ट जारी कर दी है.

By Abhishek Singh | June 15, 2025 5:11 PM
an image

ARTO RTO Posting In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस फेरबदल के तहत 24 एआरटीओ और 11 आरटीओ अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. यह बदलाव विभागीय कामकाज को अधिक प्रभावी और सुचारु बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं. शासन ने विभिन्न जिलों में पदस्थ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. यह फेरबदल विशेष रूप से प्रशासनिक और प्रवर्तन इकाइयों में हुआ है.

लखनऊ और मुरादाबाद में प्रमुख बदलाव

झांसी में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय को लखनऊ का नया आरटीओ (प्रवर्तन) बनाया गया है. वहीं, लखनऊ में कार्यरत आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज को मुरादाबाद स्थानांतरित किया गया है, जहां वे प्रवर्तन कार्य देखेंगे.

मेरठ, प्रयागराज, झांसी और मिर्जापुर में नई तैनातियां

परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात अनीता सिंह को मेरठ का आरटीओ प्रशासन नियुक्त किया गया है. वहीं, मेरठ में तैनात हिमेश तिवारी को प्रयागराज में आरटीओ प्रशासन का दायित्व सौंपा गया है. मिर्जापुर में तैनात राजेश कुमार वर्मा को झांसी का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. बस्ती में कार्यरत रविकांत शुक्ला को अब मिर्जापुर का आरटीओ प्रवर्तन नियुक्त किया गया है.

सड़क सुरक्षा और मुख्यालय में नए दायित्व

बरेली में तैनात दिनेश कुमार को मुख्यालय बुला लिया गया है, जहां उन्हें सड़क सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण का कार्यभार सौंपा गया है. मुरादाबाद में तैनात प्रणव झा को बरेली का आरटीओ प्रवर्तन नियुक्त किया गया है. इसी क्रम में सिद्धार्थनगर में एआरटीओ के रूप में कार्यरत रहे सुरेश कुमार मौर्य को प्रमोशन के बाद बस्ती में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन बनाया गया है.

प्रयागराज और गोंडा के बीच प्रशासनिक फेरबदल

प्रयागराज में आरटीओ प्रशासन के पद पर कार्यरत राजेश कुमार मौर्य को गोंडा का नया आरटीओ प्रशासन नियुक्त किया गया है. गोंडा के आरटीओ प्रशासन उमाशंकर यादव को नगर परिवहन, नियोजन और जल परिवहन का कार्य सौंपा गया है. साथ ही उन्हें उपनिदेशक (राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना, परिवहन) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

एआरटीओ स्तर पर किए गए अहम तबादले

एआरटीओ प्रवर्तन अलका शुक्ला को प्रयागराज से स्थानांतरित कर सुल्तानपुर का एआरटीओ प्रशासन नियुक्त किया गया है. मेरठ परिक्षेत्र में तैनात एआरटीओ टेक्निकल अमिताभ चतुर्वेदी को संभल का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. प्रयागराज में तैनात भूपेश कुमार गुप्त को सुल्तानपुर का एआरटीओ प्रवर्तन नियुक्त किया गया है.

बुलंदशहर के राजीव कुमार बंसल को लखनऊ में प्रवर्तन प्रथम दल की जिम्मेदारी दी गई है. सुल्तानपुर में कार्यरत नंदकुमार को गौतम बुद्ध नगर का एआरटीओ प्रवर्तन (तृतीय दल) बनाया गया है. वाराणसी में तैनात सर्वेश चतुर्वेदी को सीतापुर का आरटीओ प्रशासन नियुक्त किया गया है. सोनभद्र में कार्यरत धनवीर यादव को गाजीपुर का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है.

आगरा के नानक चंद्र शर्मा को औरैया का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. रायबरेली में तैनात मनोज कुमार सिंह को गाजियाबाद भेजा गया है. शाहजहांपुर में कार्यरत शांति भूषण पांडेय को लखीमपुर में एआरटीओ प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है. कानपुर नगर में तैनात अंबुज को रायबरेली में एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है.

सीतापुर में तैनात माला बाजपेई को बस्ती का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. हरदोई में तैनात संजीव कुमार सिंह को उन्नाव में प्रवर्तन प्रथम दल का दायित्व सौंपा गया है. संभल में कार्यरत प्रवेश कुमार सरोज को बरेली में प्रशासनिक एआरटीओ नियुक्त किया गया है.

सहारनपुर के महेंद्र बाबू को अमेठी, जबकि बरेली के संदीप कुमार जायसवाल को सहारनपुर में प्रवर्तन द्वितीय दल में भेजा गया है. मथुरा में तैनात मनोज प्रसाद वर्मा को वाराणसी का एआरटीओ प्रशासन नियुक्त किया गया है. बरेली में तैनात मनोज सिंह को महाराजगंज, हमीरपुर के राम प्रकाश सिंह को चित्रकूट भेजा गया है.

उन्नाव में कार्यरत अरविंद कुमार सिंह को हरदोई का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. बहराइच के राजीव कुमार को प्रयागराज का प्रवर्तन द्वितीय दल सौंपा गया है. गौतम बुद्ध नगर में तैनात विपिन चौधरी को ललितपुर का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. चित्रकूट में तैनात विवेक कुमार शुक्ला को मुख्यालय में सहायक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

परिवहन विभाग में यह फेरबदल न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि इससे कार्य प्रणाली की दक्षता बढ़ाने की भी उम्मीद है. विभिन्न जिलों में नई जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों से विभाग को अधिक अनुशासित और पारदर्शी संचालन की अपेक्षा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version