प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने से ठीक पहले कुछ ही दिनों में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार विकास कार्य हो रहा था जिसके अंतर्गत कई सड़क का भी विस्तार एवं चौड़ीकरण हुआ था. बताते चलें कि प्रयागराज महाकुंभ से जोड़ने के लिए एक खूबसूरत वीआईपी रोड का भी निर्माण हुआ था. जो कि सीधा एयरपोर्ट से आई आई आई टी रोड से होते हुए कालिंदीपुरम नए पुल से जोड़ता है.जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी बजट भी लगाया. लेकिन अब वहीं बात करें तो सड़कों का हाल अब बदहाल होते नज़र आ रहा है. सवाल यह उठता है कि क्या सड़कों का निर्माण जल्द बाजी में गलत ढंग से करवाया गया.या सड़क की गुणवत्ता को सही ढंग से सक्षम अधिकारियों ने जांचा परखा नहीं या सिर्फ इन सड़कों को 3 माह के ही लिए बनवाया गया था.ऊपर दिए गए फोटो में आप सभी साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से नई सड़क बीचों बीच धंसते नज़र आ रही है.इस सड़क से तमाम वीआईपी मोमेंट्स भी होते हैं एवं काफी लोगों कि आवाजाही भी होती है ऐसे में अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें