UP News: अतीक-अशरफ हत्याकांड में पुलिस को क्लीन चिट, जांच आयोग ने सौंपी फाइनल रिपोर्ट

UP News: गैंगस्टर और राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने पुलिस को क्लीन चिट दे दी है. जांच आयोग ने इसे पूर्व नियोजित साजिश या पुलिस की लापरवाही की संभावना से इनकार किया है.

By Pritish Sahay | August 1, 2024 10:37 PM
an image

UP News: माफिया डॉन और राजनेता अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस को बड़ी राहत मिली है. जांच आयोग ने हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस को क्लीन चिट दे दी है. गुरुवार को यूपी विधानसभा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने जांच आयोग की रिपोर्ट पेश की है. जिसमें पुलिस को इस मामले में बेदाग बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या सुनियोजित नहीं थी. पुलिस के लिए इस घटना को टालना संभव नहीं था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुलिस की तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई.

सदन में पेश की गई जांच आयोग की रिपोर्ट
आयोग की रिपोर्ट शुक्रवार को मानसून सत्र के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश की गई. इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय आयोग को 15 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच करने का काम सौंपा गया था. आयोग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 15 अप्रैल, 2023 की घटना में पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसे राज्य पुलिस की ओर से अंजाम दी गई पूर्व नियोजित साजिश का नतीजा नहीं कहा जा सकता.

पुलिस को मिली क्लीन चिट
जांच आयोग ने पुलिस को मामले में क्लीन चिट देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा कि 15 अप्रैल 2023 की घटना जिसमें आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को अज्ञात हमलावरों ने मार डाला. पुलिस की लापरवाही का नतीजा नहीं थी और न ही उनके लिए घटना को टालना संभव था. यह देखते हुए कि अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन हमलावरों ने खुद को पत्रकार बताया था, आयोग ने मीडिया को ऐसी घटनाओं को कवर करते समय कुछ संयम बरतने का सुझाव भी दिया.

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मीडिया को किसी भी अपराध की जांच के चरणों जैसे कि आरोपी को आपत्तिजनक वस्तुओं की बरामदगी के लिए ले जाने के बारे में जानकारी नहीं दी जानी चाहिए. इसमें कहा गया कि जब सार्वजनिक महत्व के किसी अपराध की जांच चल रही हो, तो मीडिया को कोई भी टॉक शो आयोजित करने से बचना चाहिए, जिससे चल रही जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है.

बता दें, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ गुजरात की साबरमती जेल और बरेली जिला जेल में बंद थे. दोनों को पुलिस उमेश पाल की हत्या की पूछताछ के सिलसिले में प्रयागराज लायी थी. उमेश 2005 में बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल की हत्या का गवाह था. उमेश पाल की फरवरी 2023 में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Pooja Khedkar: अफसरी छिनने के बाद अग्रिम जमानत से भी कोर्ट ने किया इनकार, पूजा खेडकर की बढ़ी मुश्किलें

Wayanad, Kerala में Landslide तो Delhi में बारिश से हो रही मौतें, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version