UP News: ऑटो रिक्शा चालक ने किया युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा
नोएडा में युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले ऑटो रिक्शा चालक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से ही नामजद अपराधी है और उसपर बलात्कार और छेड़छाड़ जैसे 7 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
By Kushal Singh | August 24, 2024 2:40 PM
UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के फेज-2 थाना पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा में एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले ऑटो चालक को पकड़ लिया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान इस आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें की पुलिस को देखकर आरोपी भाग रहा था और उसका पीछा कर रही पुलिस पर उसने गोली भी चला दी थी. उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो उसके पैर में लगी है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा और अवैध हथियार बरामद किया गया है. उस पर पहले भी बलात्कार, छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं.
सीएनजी खत्म होने के बहाने सुनसान इलाके में ले जाकर शुरू कर दी थी अश्लील हरकत
इस प्रकरण के बारे में बताते हुए पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 21 अगस्त को एक व्यक्ति ने थाना फेज-2 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस प्राथमिकी में बताया गया था कि 16 अगस्त को उसकी बहन सूरजपुर से भंगेल के भट्ठा कालोनी स्थित अपने घर ऑटो रिक्शा में लौट रही थी. तब ऑटो रिक्शा चालक ने सेक्टर-88 के पास उसकी बहन से कहा कि ऑटो में सीएनजी खत्म हो गई है. शिकायत में कहा गया है कि ऑटो रिक्शा चालक सीएनजी डलवाने के बहाने उसकी बहन को सुनसान जगह पर ले गया. वहां पर उसने उसके साथ ऑटो रिक्शा में अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी तथा उससे बलात्कार करने का प्रयास किया. इस बीच, युवती की चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे लोग इकट्ठा हो गए और लोगों को आता देख ऑटो चालक युवती को ऑटो रिक्शा से धक्का देकर मौके से फरार हो गया.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष दल गठित किया तथा ऑटो रिक्शा चालक की तलाश शुरू की गई. इसके आगे उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा को रोकने का प्रयास किया और जब ऑटो चालक नहीं रुका तो पुलिस ने उसका पीछा किया. इसके बाद आरोपी ऑटो चालक ने पुलिस दल पर ही गोली चलायी. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो आरोपी के पैर में लगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 26 वर्षीय कुलदीप उर्फ सोनू के रूप में की गयी है और वह कन्नौज का रहने वाला है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.