Ayodhya Molestation Case : पोस्टर वॉर के बीच सपा ने कहा- आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए
Ayodhya Molestation Case : समाजवादी पार्टी (सपा) के फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि आरोपी को फांसी की सजा मिली चाहिए.
By Amitabh Kumar | August 5, 2024 1:21 PM
Ayodhya Molestation Case : अयोध्या गैंगरेप मामले पर राजनीति गरम है. सत्तारुढ़ दल लगातार समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमलावर है. इस बीच फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि घटना बेहद शर्मनाक है. समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ खड़ी है. जो भी आरोपी है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी ही चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. पार्टी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर उसे जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हम आगे की कार्रवाई करेंगे. समाजवादी पार्टी मांग करती है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए. उन्हें कम से कम 20 लाख रुपये की सहायता राशि दे.
Ayodhya Molestation Case में पोस्टर वॉर शुरू
इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ के कई चौराहों पर अयोध्या दुष्कर्म से जुड़े पोस्टर्स देखने को मिले. इन पोस्टरों में अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मुहई खान का जिक्र दिख रहा है. साथ ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के एक बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था- लड़को से गलतियां हो जाती हैं.
VIDEO | "Let me read and examine the contents of the bill and understand who will benefit from bringing this bill today and then I will say anything on this," says Samajwadi party MP Awadhesh Prasad (@AwadheshPrasad_) on talks of centre introducing bill in Parliament to curb… pic.twitter.com/Dca08zXBwu
पीड़िता के परिजनों से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल
अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से बीजेपी के एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत बिंद और राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप शामिल थे.
पुलिस ने 30 जुलाई को एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में अयोध्या जिले के भदरसा में बेकरी चलाने वाले मोइद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, मोइद खान और राजू खान ने दो महीने पहले लड़की से बलात्कार किया था और इस कृत्य को अपने कैमरे में रिकॉर्ड भी किया था. डॉक्टरों की जांच में लड़की के गर्भवती पाए जाने के बाद यह घटना सामने आई.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.