Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार, 5 जून को अपने 53वें जन्मदिन के अवसर पर अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन किए. साथ ही हनुमान गढ़ी के भी दर्शन किए. इस दौरान सीएम योगी की मौजूदगी में राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है.
मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना
सीएम योगी राम मंदिर के प्रथम तल पर बने राम दरबार की पूजा अर्चना की. मुख्य यजमान सीएम योगी की मौजूदगी में राम दरबार सहित 8 विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो गया. यह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में पूरा हुआ. इस दौरान 101 वैदिक आचार्य मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई. मंदिर परिसर जय श्री राम के नारे से गूंजा.
भव्य पंडाल बनाया गया
राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना का कार्य अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है. इस पावन अवसर के लिए मंदिर परिसर में तैयारियां की गई है. एक सुसज्जित छोटा लेकिन भव्य पंडाल भी तैयार किया गया था.
यह भी पढ़ें- इस दिन से थमेगी बारिश, फिर लौटेगी उमस भरी गर्मी, यूपी में सताएगा तपता जून
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
समारोह को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे और मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने पूरी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया है. मंदिर परिसर को अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से सुरक्षित किया गया है. इसके अलावा, ATS, CISF, PAC और सिविल पुलिस के जवानों की टीमें तैनात की गई हैं. प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है, जिससे कार्यक्रम में कोई चूक न हो.
सीएम योगी मणिराम दास की छावनी जाएंगे, जहां वे महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में भी हिस्सा लेंगे. इसी दिन वे सरयू महोत्सव का उद्घाटन भी करेंगे.
‘सीएम योगी ने कलियुग में निभाई वशिष्ठ जी की भूमिका’
सरयू महोत्सव के आयोजक और आंजनेय सेवा संस्थान के अध्यक्ष शशिकांत दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रभु श्रीराम को टाट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान कराया है. उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में वशिष्ठ जी ने श्रीराम का राजतिलक किया था और अब कलियुग में योगी महाराज वही भूमिका निभा रहे हैं.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत