गौरतलब है कि हाल ही में मंदिर के प्रथम तल पर भगवान राम, देवी सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और भक्त हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था की तैयारी चल रही है. फिलहाल सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को पास जारी कर प्रवेश दिया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह के ऊपर पहली मंजिल पर विभिन्न देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं, जिनमें राम दरबार के अलावा शिवलिंग, गणपति, हनुमान, सूर्य, भगवती और अन्नपूर्णा माता शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- ‘सिर्फ समाजवादियों की क्यों जा रही सदस्यता…’ अब्बास अंसारी मामले पर भड़के अखिलेश
यह भी पढ़ें- ‘प्रतिबंधित पशु कटेंगे तो मुसलमान…’ बकरीद पर BJP मंत्री का विवादित बयान, देखें वीडियो
श्रद्धालुओं ने मंदिर के गर्भगृह तक जाने वाले मार्ग की लंबाई और गर्मी में गर्म पड़े रास्ते की समस्या जताई है. मंदिर ट्रस्ट ने मार्ग के कुछ हिस्सों पर लाल चटाई बिछाई है, लेकिन कई जगहों पर वे फट गई हैं. ट्रस्ट के एक अधिकारी ने कहा कि राम दरबार अभी आम दर्शन के लिए खुला नहीं है, लेकिन जल्द ही दर्शन के लिए योजना अंतिम रूप दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- बकरीद से पहले गोकशी गिरोह पर शिकंजा, पुलिस मुठभेड़ में तीन तस्कर धराए
पिछले वर्ष 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला के नए विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा भी मंदिर में आयोजित की गई थी. मंदिर परिसर के संग्रहालय, सभागार और अतिथि गृह का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा होने का अनुमान है.