Ayodhya : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचे हैं. मंत्रियों के साथ वह रामलला का आशीर्वाद लेंगे. हनुमानगढ़ी भी जाएंगे. सुबह देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से सीएम धामी कैबिनेट मंत्रियों के साथ स्टेट प्लेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए. सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री धन सिंह रावत, मंत्री सतपाल महाराज, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल मौजूद हैं. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन के अधिकारी और भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया. साथ ही कलाकारों ने सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इस दौरान जिलाधिकारी नीतीश कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर ने मुख्यमंत्री को बुके भेंट किया. इसके बाद अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारियों ने अगवानी की. थोड़ी देर एयरपोर्ट पर रुकने के बाद मुख्यमंत्री और अन्य सभी कैबिनेट मंत्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गए. अयोध्या पहुंचने पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि रामलला अपने स्थान पर फिर से 500 वर्षों के बाद विराज रहे हैं, पीएम मोदी के नेतृत्व में ये संभव हो पाया है. आज हम रामलला के दर्शन के लिए आए हैं. प्रभु सभी पर कृपा बनाए रखें. हम यही कामना करते हैं कि प्रदेश और देश का विकास हो.
संबंधित खबर
और खबरें