Viral video: सोशल मीडिया पर महाकुंभ से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक साधु एक आदमी पर हाथ उठाते दिख रहें है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि व्यक्ति महाकुंभ के पवित्र स्थल पर नॉन वेज बना रहा था. जैसे ही इसकी खबर बाबा को मिलती है, वैसे ही वे अपने कुछ साथियों के साथ उस व्यक्ति के पास पहुंचते है. वीडियो में बाबा को खाना फेंक कर आदमी का टेंट तोड़ते हुए और गुस्से में आदमी को पीट कर स्थान छोड़कर वहां से जाने को बोलते हुए साफ-साफ सुना जा सकता है. इन सभी के बीच एक महिला वहां आकर बाबा से माफी मांगती हुई भी दिखाई दे रही हैं. इस घटना ने सच में सबको हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो को आप देख सकते है @SinghShree1619 के X अकाउंट पर.
संबंधित खबर
और खबरें