भाजपा जिलाध्यक्ष को अपनी ही पार्टी से जान का खतरा! एसपी से मिलकर मांगी सुरक्षा

Baghpat News: भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने अपनी ही पार्टी के नेताओं से जान का खतरा बताते हुए एसपी से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक नेता ने धमकी दी है. पहले से सुरक्षा मिली है, लेकिन एक पुलिसकर्मी और बढ़ाने की जरूरत जताई है.

By Abhishek Singh | June 3, 2025 6:21 PM
an image


Baghpat News: उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद पार्टी के ही जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय को अपनी जान की चिंता सता रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि उन्हें खतरा किसी और से नहीं, बल्कि अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं से है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर शिकायत की और सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई.

अपने ही नेताओं से जान का खतरा

वेदपाल उपाध्याय ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि कुछ भाजपा नेता उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक नेता ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. इससे उन्हें अपनी हत्या की आशंका है.

मौजूदा सुरक्षा से नहीं है संतुष्ट

जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें वर्तमान में एक पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. वे अक्सर अन्य जनपदों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, ऐसे में यह सुरक्षा नाकाफी है. उन्होंने मांग की कि उनकी सुरक्षा में कम से कम एक पुलिसकर्मी और बढ़ाया जाए.

एसपी ने दी कार्रवाई की उम्मीद

एसपी सूरज कुमार राय ने वेदपाल उपाध्याय को मामले की जांच कराने और पुलिस सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है.

पहले भी विवादों में रह चुके हैं वेदपाल

यह पहला मौका नहीं है जब वेदपाल उपाध्याय चर्चा में आए हों. एक बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान उनके लिए बंद किए गए रास्ते से जबरिया घुसने की कोशिश की थी. इस दौरान उनकी एक कांस्टेबल से तीखी झड़प हो गई थी. मामला इतना बढ़ा कि कांस्टेबल ने उन्हें धमकी तक दे डाली थी “पटककर फिट कर दूंगा.”

यह मामला भाजपा के अंदरूनी मतभेद और नेतृत्व संघर्ष की ओर इशारा करता है, जहां सत्ता के केंद्र में बैठे नेताओं को भी अपनी ही पार्टी से खतरा महसूस हो रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version