अपने ही नेताओं से जान का खतरा
वेदपाल उपाध्याय ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि कुछ भाजपा नेता उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक नेता ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. इससे उन्हें अपनी हत्या की आशंका है.
मौजूदा सुरक्षा से नहीं है संतुष्ट
जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें वर्तमान में एक पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. वे अक्सर अन्य जनपदों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, ऐसे में यह सुरक्षा नाकाफी है. उन्होंने मांग की कि उनकी सुरक्षा में कम से कम एक पुलिसकर्मी और बढ़ाया जाए.
एसपी ने दी कार्रवाई की उम्मीद
एसपी सूरज कुमार राय ने वेदपाल उपाध्याय को मामले की जांच कराने और पुलिस सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है.
पहले भी विवादों में रह चुके हैं वेदपाल
यह पहला मौका नहीं है जब वेदपाल उपाध्याय चर्चा में आए हों. एक बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान उनके लिए बंद किए गए रास्ते से जबरिया घुसने की कोशिश की थी. इस दौरान उनकी एक कांस्टेबल से तीखी झड़प हो गई थी. मामला इतना बढ़ा कि कांस्टेबल ने उन्हें धमकी तक दे डाली थी “पटककर फिट कर दूंगा.”
यह मामला भाजपा के अंदरूनी मतभेद और नेतृत्व संघर्ष की ओर इशारा करता है, जहां सत्ता के केंद्र में बैठे नेताओं को भी अपनी ही पार्टी से खतरा महसूस हो रहा है.