Bahraich Wolf Terror: यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक, रातभर जागने को मजबूर हैं लोग

Bahraich Wolf Terror: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक जारी है. लोग दहशत में हैं. रातभर लोग जागने को मजबूर हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 3, 2024 6:57 PM
an image

Bahraich Wolf Terror: बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में मार्च महीने से इंसानों पर भेड़ियों के हमले हो रहे हैं. जुलाई से सोमवार रात तक इन हमलों में सात बच्चों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है और करीब तीन दर्जन लोग घायल हो चुके हैं.

पुलिस ने गांववालों को भेड़िये से बचाव के उपाय बताए

हरदी थाना क्षेत्र के पुरवा गांव में पुलिस ने मंगलवार को आदमखोर भेड़िये से बचाव के उपायों को लेकर गांव के लोगों के साथ बैठक की. पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पुरवा गांव के निवासी उदय प्रताप ने कहा, उन्होंने हमें खुद को बचाने के लिए सतर्क रहने के लिए समझाया. हर कोई जागरूक है. पुलिस ने हमें अपने घरों के अंदर या छतों पर रहने और दरवाजे बंद रखने के लिए कहा है. हम डरे हुए हैं और डर है. हम जाग रहे हैं और सतर्क हैं. पुलिस भी सक्रिय है. पुरवा गांव के निवासी देशराज ने कहा, पुलिस अधिकारियों ने हमें घर के अंदर और छतों पर रहने और जागते रहने को कहा. अगर बाहर जाना है तो 2-3 के समूह में जाना चाहिए. दो महीने हो गए हैं लेकिन भेड़िया क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है. हम कब तक जागते रहेंगे? इससे हमारी सेहत पर असर पड़ता है. हमारे बीच जागरूकता है लेकिन भेड़िये को पकड़ना ज्यादा जरूरी है.

भेड़िये के हमले में पांच वर्षीय बच्ची घायल, गर्दन पर दांत के निशान

बहराइच के महसी तहसील में भेड़िये ने पांच वर्षीय एक बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया. बच्ची की गर्दन पर जंगली जानवर के दांत के निशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पंडोहिया के मजरा गिरधरपुरवा में अनवर अली की पांच साल की बेटी अफसाना सोमवार रात घर में सो रही थी. तभी भेड़िए ने घर में घुसकर उसकी गर्दन पकड़ ली. बच्ची की चीख सुनकर पिता अनवर अली और परिजनों ने शोर मचाकर भेड़िए को घेरा तो भेड़िया बच्ची को छोड़कर खेतों की ओर भाग गया. परिजन और ग्रामीण घायल अफसाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी ले गये जहां उसका इलाज हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व महसी क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर दहशत के साये में रह रहे पीड़ित परिवार व गांव वासियों की हिम्मत बढ़ाई व सचेत रहने की सलाह दी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर चिंता जताई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनाओं को लेकर चिंतित हैं और लगातार अधिकारियों से घटनाओं की जानकारी लेकर उन्हें निर्देशित कर रहे हैं. सोमवार रात मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश, जोन, मंडल स्तरीय व 10 जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर घटनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version