पहले काटा, फिर पकड़ा, सांप को बोरी में लेकर इमरजेंसी पहुंचा घायल युवक
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक को सांप ने काट लिया, तो वह सांप को बोरी में बंद कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गया. इमरजेंसी में जिंदा सांप देख डॉक्टर हैरान रह गए। युवक का इलाज जारी है और सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.
By Shashank Baranwal | June 22, 2025 12:58 PM
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को सांप ने काट लिया, तो वह सांप को पकड़कर बोरी में भरकर सीधे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंच गया. इस दौरान बोरी में सांप को देखकर डॉक्टर और अस्पताल में मौजूद लोग सकते में आ गए हैं और थोड़ी देर के लिए परिसर में अफरा तफरी मच गई. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खेत में काम करते वक्त सांप ने काटा
दरअसल, पूरा मामला बहराइच जिले के रिसिया थाना इलाके के समसा तरहर गांव की है, जहां 33 वर्षीय रंजीत खेत में काम कर रहा था, तभी उसे अचानक पैर में जलन महसूस हुई. पास ही देखा तो एक सांप नजर आया, जिसे लोगों की मदद से पकड़कर बोरी में बंद कर लिया गया. प्राथमिक उपचार के लिए रंजीत को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में रंजीत जब पहुंचा तो वहां मौजूद डॉक्टरों को बोरी में बंद सांप दिखाया. यह देख डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कुछ समय के लिए हैरान रह गए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
युवक खतरे से बाहर
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर राजेश सोनकर ने बताया कि रंजीत का इलाज शुरू कर दिया गया है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. सावधानी के तौर पर उसे 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा. बोरी में लाया गया सांप को बाद में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.