Bahraich Violence: बहराइच हिंसा मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद

Bahraich Violence: बहराइच हत्याकांड मामले में पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी को गोली लगी है. रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी. हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई थी.

By Pritish Sahay | October 17, 2024 5:41 PM
an image

Bahraich Violence Updates: बहराइच हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्याकांड के पांच आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपियों को गोली लगी है. बता दें, दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान बहराइच में हिंसा हो गई थी. हिंसा के दौरान राम गोपाल मिश्रा नाम के एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. बहराईच एनकाउंटर को लेकर बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा है कि हिंसा मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें से दो पुलिस गोलीबारी में घायल हो गए हैं.

रविवार (13 अक्टूबर) को महराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या मामले में गुरुवार को बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम हैं.

  1. मोहम्मद फहीन (नामजद)
  2. मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू
  3. मोहम्मद सरफराज (नामजद)
  4. अब्दुल हमीद (नामजद)
  5. मोहम्मद अफजल
    पहले दो की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो आरोपियों को गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिया है.

दो पक्षों में कहासुनी के बाद भड़की हिंसा

बता दें, रामगोपाल मिश्रा बीते रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में शामिल हुए थे. विसर्जन जुलूस जब महराजगंज बाजार पहुंचा तो दो पक्षों के बीच पहले बहस छिड़ गई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. इस दौरान पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे जुलूस में भगदड़ मच गई. इसी दौरान रामगोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रामगोपाल की मौत के बाद पूरे इलाके में जबरदस्त तनाव फैल गया. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. आगजनी हुई. इसके बाद भी हिंसा का दौर जारी रहा. वहीं प्रशासन की पूरे इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं. 

कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और पथराव और गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज कीं. पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

गुरुवार को बहाल की गई इंटरनेट सेवा

इससे पहले गुरुवार को चार दिनों के बाद प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बहाल की. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. वहीं जिला पुलिस ने गलत सूचना, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी भी जारी की है. स्थानीय अधिकारी हिंसा प्रभावित महाराजगंज कस्बे में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में काम कर रहे हैं और निवासियों से सांप्रदायिक सद्भाव को प्राथमिकता देने का आग्रह किया गया है.

Also Read: Nayab Singh Saini Oath: नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के सीएम पद की शपथ, मंच पर लगे जय श्री राम के नारे

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version