Bahraich Wolf Attack: भेड़िया प्रभावित बहराइच गांव पहुंचे सीएम योगी, लोगों से की मुलाकात
Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच पहुंचे. जहां उन्होंने भेड़िये के हमले से प्रभावित लोगों के परिजनों से मुलाकात की.
By ArbindKumar Mishra | September 15, 2024 8:35 PM
Bahraich Wolf Attack: बहराइच पहुंचकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेड़िये के हमले से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान सीएम योगी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में योगी एक छोटे बच्चे से खेलते नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets the family members of those affected by the Bahraich wolf attack. pic.twitter.com/GnQeHVpAVs
बहराइच में भेड़िये के हमले से अबतक 8 लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले कुछ दिनों से भेड़िया को लेकर दहशत का माहौल है. 12 सितंबर को भेड़िया ने एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बहराइच के महसी इलाके के 50 गांवों में पिछले कुछ दिनों से भेड़ियों का आतंक मचा है, भेड़ियों के हमले में जुलाई के मध्य से आठ लोगों की मौत हुई है और 30 से अधिक को घायल हुए हैं. वन विभाग के सैकड़ों कर्मी, विभिन्न बलों के जवान व अधिकारी 17 जुलाई से ‘आपरेशन भेड़िया’ संचालित कर रहे हैं. विभाग के अनुसार पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं.
ड्रोन की मदद से भेड़िये की गतिविधि पर रखी जा रही नजर
इलाके में भेड़िये का आतंक बढ़ने के बाद वन विभाग के अधिकारी ड्रोन की मदद से भेड़िये की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. साथ ही एक गश्ती दल पशु के पैर के निशान भी तलाशने का कार्य कर रहा है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.