पिकअप वैन की टक्कर से बुलेट सवार होमगार्ड घायल, मवेशी तस्करी पर पुलिस ने साधी चुप्पी…
बदायूं रोड पर मवेशियों से भरी पिकअप गुजर रही थी. इसकी जानकारी होमगार्ड संजीव गुप्ता को मिली. होमगार्ड ने पिकअप वैन रुकवाने की कोशिश की. लेकिन, तस्करों ने नहीं रोकी. इसके बाद संजीव गुप्ता पिकअप वैन की बुलेट से पीछा करने लगे.
By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2021 12:48 PM
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मवेशी तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच एक हादसे ने फिर से मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, बदायूं रोड पर मवेशियों से भरी पिकअप गुजर रही थी. इसकी जानकारी होमगार्ड संजीव गुप्ता को मिली. होमगार्ड ने पिकअप वैन रुकवाने की कोशिश की. लेकिन, तस्करों ने नहीं रोकी. इसके बाद संजीव गुप्ता पिकअप वैन की बुलेट से पीछा करने लगे.
इसी बीच पिकअप ड्राइवर ने होमगार्ड की बाइक को रौंद दिया. जिसके बाद राहगीरों ने भमौरा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने होमगार्ड को अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया है. बताया जाता है कि मूलरूप से भमौरा के गांव सैदपुर निवासी होमगार्ड करगैना में ड्यूटी कर रहा था. पुलिस ने पीछा करके मवेशियों से भरी पिकअप वैन को पकड़ लिया. पिकअप वैन में आठ मवेशी लादे गए थे. पूछताछ में ड्राइवर शानू ने बताया कि मवेशी बदायूं के अलापुर की बाजार से खरीद कर लाया था.
दूसरी तरफ होमगार्ड पर अवैध वसूली के आरोप भी लगे हैं. एसओ भमोरा विक्रम सिंह का कहना है कि होमगार्ड की ड्यूटी आंवला रोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी थी. घटनास्थल तीन किमी दूर है. कई राहगीरों ने बताया कि वसूली के चक्कर में होमगार्ड पिकअप वैन का पीछा कर रहा था. होमगार्ड की बाइक अचानक पिकअप के आगे आने से हादसा हो गया. लेकिन, मवेशी तस्करी के मामले पर पुलिस ने कुछ नहीं बोला है.
यहां बरेली न्यूज़ (Bareilly News) , बरेली हिंदी समाचार (Bareilly News in Hindi), ताज़ा बरेली समाचार (Latest Bareilly Samachar), बरेली पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bareilly Politics News), बरेली एजुकेशन न्यूज़ (Bareilly Education News), बरेली मौसम न्यूज़ (Bareilly Weather News) और बरेली क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .