Home उत्तर प्रदेश बरेली Bareilly News: बरेली में सोलर पैनल का करंट लगने से दो मजदूरों की मौत

Bareilly News: बरेली में सोलर पैनल का करंट लगने से दो मजदूरों की मौत

0

Bareilly News: जिले के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के बीसलपुर रोड पर एक भवन का निर्माण चल रहा है. इसमें दर्जनभर से अधिक राजमिस्त्री और मजदूर काम कर रहे हैं. निर्माणाधीन भवन में ही एक स्थान पर सोलर पैनल लगा है. इन सोलर पैनल की चपेट में दो मजदूर आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक मजदूरों का नाम कासिम और बॉबी है.

नवाद शेखान निवासी कासिम और नई बस्ती, जगतपुर के बॉबी की सोलर पैनल की चपेट में आया देख निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले साथी मजदूर मौके पर पहुंचे. मगर, तब तक दोनों मजदूरों ने दम तोड़ दिया था. हादसे की खबर थाना बिथरी चैनपुर पुलिस को दी गई.

Also Read: Bareilly News: बरेली कॉलेज में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, नाराज छात्रों का प्रदर्शन

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. दोनों मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस निर्माणाधीन भवन के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है.

Also Read: Bareilly News: कुदेशिया फाटक पर रेलवे ने अंडरपास का शुरू किया काम, छह घंटे का लिया ब्लॉक

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version