Bareilly News: जनपद बरेली की थाना नवाबगंज पुलिस ने तीन लोगों को चरस (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया है. यह लोग काफी समय से ड्रग्स के धंधे से जुड़े हैं. इनके खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है.
बरेली में कुछ दिनों से ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ड्रग्स माफियाओं की संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है, तो वहीं ड्रग्स बरामद कर जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है. रविवार को थाना नवाबगंज पुलिस ने बाबूलाल और रंजीत निवासी पचपेड़ा थाना बहेड़ी तथा मुन्ना कुमार निवासी फूल सांगा थाना ट्राजिस्ट रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड को गिरफ्तार किया है. इनके पास से डेढ़ किलो ड्रग्स बरामद हुई है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
Also Read: बरेली के स्मैक किंग रिफाकत का गुर्गा राजा गिरफ्तार, झारखंड कनेक्शन का खुलासा
बरेली में ड्रग्स का बड़ा कारोबार है. इसमें से चंद कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मगर, कुछ सफेदपोश ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं. सफेदपोश माफियाओं पर पुलिस मेहरबान बनी हुई है.
(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)
23 फुट का ताजिया, 12 फुट की परमिशन! हाइटेंशन तार से भड़की आग, दरोगा सस्पेंड
AC की गैस बनी मौत का सामान! दिल्ली में एक ही कमरे में चार मैकेनिकों की संदिग्ध हालात में मौत
बरेली पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मेधावियों को खुद बांटे गोल्ड मेडल, शहर में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम
PCS अफसर, कांग्रेस प्रत्याशी पत्नी और 240 करोड़ का खेल: ईडी ने मारा ताले तोड़ छापा