Bareilly News: पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, एक लाख 20 हजार रुपये की ड्रग्स बरामद

बरेली में पुलिस ने तीन युवकों को डेढ़ किलो ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ड्रग्स की कीमत एक लाख 20 हजार रुपये बतायी जा रही है. फिलहाल, सभी को जेल भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2021 11:40 PM
an image

Bareilly News: जनपद बरेली की थाना नवाबगंज पुलिस ने तीन लोगों को चरस (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया है. यह लोग काफी समय से ड्रग्स के धंधे से जुड़े हैं. इनके खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है.

बरेली में कुछ दिनों से ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ड्रग्स माफियाओं की संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है, तो वहीं ड्रग्स बरामद कर जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है. रविवार को थाना नवाबगंज पुलिस ने बाबूलाल और रंजीत निवासी पचपेड़ा थाना बहेड़ी तथा मुन्ना कुमार निवासी फूल सांगा थाना ट्राजिस्ट रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड को गिरफ्तार किया है. इनके पास से डेढ़ किलो ड्रग्स बरामद हुई है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Also Read: बरेली के स्मैक किंग रिफाकत का गुर्गा राजा गिरफ्तार, झारखंड कनेक्शन का खुलासा

बरेली में ड्रग्स का बड़ा कारोबार है. इसमें से चंद कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मगर, कुछ सफेदपोश ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं. सफेदपोश माफियाओं पर पुलिस मेहरबान बनी हुई है.

Also Read: Bareilly News: आंवला सांसद की शिकायत पर डीआरएम अचानक पहुंचे बरेली, लाल फाटक ओवरब्रिज का किया निरीक्षण

(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बरेली न्यूज़ (Bareilly News) , बरेली हिंदी समाचार (Bareilly News in Hindi), ताज़ा बरेली समाचार (Latest Bareilly Samachar), बरेली पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bareilly Politics News), बरेली एजुकेशन न्यूज़ (Bareilly Education News), बरेली मौसम न्यूज़ (Bareilly Weather News) और बरेली क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version