बरेली : शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सहसवानी टोला में ईद मिलादुन्नबी (वरावफात) के जुलूस के दौरान अंजुमन का रास्ता रोककर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर ने 2 नामजद समेत 42 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.इसके बाद पुलिस आरोपियों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से शिनाख्त में जुटी है.एफआईआर में महिलाएं भी शामिल हैं.पुराना शहर के सैलानी से 27 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकल रहा था.जुलूस में शामिल अंजुमन रवि की चक्की के पास पहुंची.इसी दौरान एक समुदाय की भीड़ एकत्र होकर आ गई.यह अंजुमन बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर चौराहे से भाड़ों वाली गली से होकर मीरा की पेठ से सैलानी आती हैं.मगर, इन लोगों ने जुलूस में शामिल अंजुमन का रास्ता रोक लिया.
संबंधित खबर
और खबरें