बरेली में विधानसभा चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान दिखी अव्यवस्था, कर्मचारियों ने खाना न मिलने का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मचारियों की मतदान को लेकर ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है. ट्रेनिंग के पहले ही दिन अव्यवस्था फैल गई. कर्मचारियों ने खाना और पानी न मिलने का आरोप लगाया है.
By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 10:37 PM
प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों को दिया गया खाना कम पड़ गया. बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को खाना ही नहीं मिला. इस पर उनका गुस्सा फूट गया. कर्मचारियों ने बताया कि वह सुबह आठ बजे से ड्यूटी पर लगे हैं, लेकिन उन्हें खाने को कुछ भी नहीं दिया गया. इसके साथ ही जीआईसी में मास्टर ट्रेनर के साथ ही कर्मचारियों ने भी आरोप लगाएं.
इन कर्मचारियों के लिए प्रशासन की तरफ से खाने का इंतजाम किया गया था. लेकिन, खाना कम पड़ गया और बेसिक के अधिकांश कर्मचारी भूखे ही रह गए. प्रशासन की तरफ से उन्हें खाना नहीं मंगा कर दिया गया. हालांकि, बीएसए विनय कुमार ने किसी भी कर्मचारी को भूखे काम नहीं करने देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिन्हें खाना नहीं मिल पाया था. उन्हें खुद खाना मंगाकर खिलाया है.
यहां बरेली न्यूज़ (Bareilly News) , बरेली हिंदी समाचार (Bareilly News in Hindi), ताज़ा बरेली समाचार (Latest Bareilly Samachar), बरेली पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bareilly Politics News), बरेली एजुकेशन न्यूज़ (Bareilly Education News), बरेली मौसम न्यूज़ (Bareilly Weather News) और बरेली क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .