बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से पहले एक महिला की मौत हो गई.महिला की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया.अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी.इसके बाद पुलिस ने मामला शांत किया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र की नगर पालिका उसहैत के वार्ड-10 के निवासी तहजीब की पत्नी शहनाज (40 वर्ष) की पित्त की थैली में पथरी थी.उनको ऑपरेशन के लिए रविवार सुबह करीब 6 बजे बरेली में पीलीभीत हाइवे पर सतीपुर चौराहा के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.शहनाज की ननद गुलिस्तां ने बताया कि इस दौरान पेट में भारीपन लगने पर डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में अस्पताल के स्टाफ ने शहनाज को एक इंजेक्शन लगाया था.इसके बाद भी आराम नहीं मिला, तो ड्रिप लगाई गई.मगर,उनको आराम नहीं मिला.इसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया. गुलिस्तां ने आगे बताया कि अल्ट्रासाउंड कराने के बाद शहनाज को स्टाफ ने दोबारा ड्रिप लगा दी.इसके कुछ देर बाद दोपहर 12 बजे उसकी मौत हो गई.महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
संबंधित खबर
और खबरें