बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक अपनी मां के बैंक एटीएम कार्ड से रूपये निकालने गया था.मगर, एटीएम में एक चोर गार्ड बनकर घुस गया.उसने युवक से बातचीत की.इसके बाद एटीएम कार्ड बदल लिया.आरोपी चोर ने एटीएम कार्ड से पीड़ित महिला के बैंक खाते से 10- 10 हजार रूपये कर 4 बार में 40 हजार रूपये निकाल लिए.इसके बाद 49999 रूपये की 2 बार शापिंग की.महिला बैंक खाताधारक को रूपये निकलने के बाद जानकारी हुई.इसके बाद महिला ने बैंक में शिकायत की.बैंक मैनेजर ने आरोपी चोर का सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालकर महिला को दिया है.इसके बाद रविवार को पुलिस से कार्रवाई को शिकायत की है.पुलिस ने मामले की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.शहर के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज के कल्लू मियां का मजार निवासी मोहम्मद तसलीम की पत्नी गुड़िया का का इंडियन बैंक की सिविल लाइन शाखा में बचत बैंक खाता है.
संबंधित खबर
और खबरें