Bareilly News: अंतरराष्ट्रीय महिला घरेलू हिंसा उन्मूलन दिवस पर गुरुवार को महिलाओं को जागरूक किया गया. अफसरों ने महिलाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा न सहने और न ही उसका समर्थन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि महिलाओं हर हिंसा का खुलकर विरोध करना चाहिए और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए.
सदर तहसील के सभागार में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला घरेलू हिंसा उन्मूलन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सदर धर्मेंद्र कुमार ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर महिला कल्याण विभाग बरेली मंडल नीता अहिरवार ने 181 ,112 एवं 1098 सहायता नंबर ,वन स्टाप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला सम्मान ,घरेलू हिसा रोकथाम अधिनियम, बाल विवाह रोकथाम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं घरेलू हिसा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया.
Also Read: Bareilly News: बरेली कॉलेज के प्रयोगशाला सहायक के मकान से लाखों की चोरी, शादी में गया था परिवार
अधिवक्ता हरेंद्र कौर चड्ढा ने महिलाओं को कानून एवं उनके अधिकारों के बारे में उनको जानकारी दी. इसके साथ ही बताया कि कैसे महिलाएं अपने लिए नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं. आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली.
Also Read: Bareilly News: युवक ने मौसी को घर बुलाकर की छेड़छाड़, चीखने पर दबाया गला
मतदान की दिलाई शपथ
जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि जो भी 18 साल से ऊपर हो गए हैं, उन्हें मतदान जरूर करना चाहिए. साकार संस्था से निकिता पंत, शिल्पी, कमलेश व अन्य जागरूक बेटियों ने महिलाओं के प्रति होने वाले विभिन्न अपराधों को नुक्कड़ नाटक एवं जागृति गीतों के माध्यम से उठाया. वन स्टाप सेंटर से प्रिसी सक्सेना, रीना समेत तमाम महिलाएं मौजूद रहीं.
(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)
23 फुट का ताजिया, 12 फुट की परमिशन! हाइटेंशन तार से भड़की आग, दरोगा सस्पेंड
AC की गैस बनी मौत का सामान! दिल्ली में एक ही कमरे में चार मैकेनिकों की संदिग्ध हालात में मौत
बरेली पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मेधावियों को खुद बांटे गोल्ड मेडल, शहर में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम
PCS अफसर, कांग्रेस प्रत्याशी पत्नी और 240 करोड़ का खेल: ईडी ने मारा ताले तोड़ छापा