बरेली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी हैं. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत नवरात्रित की शुभकामनाओं से की. उन्होंने इंडी गठबंधन के सपा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सिखों को 1984 के दंगों की याद दिलाई. तो अफगानिस्तान से आए सिखों को भारतीय नागरिकता देने के कांग्रेस के विरोध की बात भी कही. गौरतलब है कि पीलीभीत से यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं. इसके अलावा बरेली से प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार भी मंच पर पहुंच चुके हैं. वरुण गांधी इस जनसभा में मौजूद रहेंगे या नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है. क्योंकि वरुण गांधी के बगावती तेवर को देखते हुए उनका टिकट काटा गया था. उनकी जगह जितिन प्रसाद को पीलीभीत से टिकट दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें