Home उत्तर प्रदेश बरेली Bareilly News: SP ने आंवला सीट से आरके शर्मा को दिया टिकट, आप ने राम सिंह को उतारकर दी कांटे की टक्कर

Bareilly News: SP ने आंवला सीट से आरके शर्मा को दिया टिकट, आप ने राम सिंह को उतारकर दी कांटे की टक्कर

0
Bareilly News: SP ने आंवला सीट से आरके शर्मा को दिया टिकट, आप ने राम सिंह को उतारकर दी कांटे की टक्कर

Bareilly News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आखिरकार आंवला विधानसभा से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस सीट से आरके शर्मा (RK Sharma) को सिंबल दिया है. अब वह जल्द ही नामांकन कराएंगे. आरके शर्मा बदायूं की बिसौली विधानसभा से भाजपा के विधायक थे. उन्होंने भाजपा को छोड़कर सपा ज्वाइन की थी.

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी शुक्रवार दोपहर बरेली की आंवला विधानसभा सीट से राम सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बहेड़ी में मुहम्मद आशिफ को, भोजीपुरा में महेंद्र पाल सिंह राना को टिकट मिला है. शहर की कैंट विधानसभा सीट से शिवरी नागवंशी को टिकट मिला है.

Also Read: UP Chunav 2022: प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज करेंगे बड़ा एलान, यूपी के लिए तैयार किया ये मास्टरप्लान

इन सभी का टिकट घोषित होने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. सपा के आंवला प्रत्याशी आरके शर्मा को लेकर काफी चर्चा थी. उन्हें बिथरी चैनपुर विधानसभा से टिकट देने की भी अफवाह उड़ रही थी, लेकिन उन्हें टिकट के साथ ही सिंबल भी दे दिया गया है. सपा बहेड़ी में पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, नवाबगंज से पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार और शहर विधानसभा से राजेश अग्रवाल को सिंबल पहले ही मिल चुका है. जल्द ही बाकी विधानसभा के दावेदारों को भी सिंबल मिलने की उम्मीद है.

Also Read: UP Election: योगी के लिए उनके गढ़ में ही मुश्किल खड़ा करेंगे चन्द्रशेखर! ऐसी है जातियों का चुनावी अंकगणित

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version