Bareilly News: प्रोफेसर के साथ बाइक इंश्योरेंस के नाम पर ठगी, आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

बरेली में बाइक इंश्योरेंस के नाम पर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

By AvinishKumar Mishra | November 21, 2021 11:24 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के साथ बाइक इंश्योरेंस के नाम पर ठगी की गई है. इस मामले में शहर की थाना बारादरी पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर शैलेश कुमार चौरसिया यूनिवसिर्टी कैंपस की ही प्रोफेसर कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने रविवार रात दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि आठ नवम्बर को उनके फोन पर अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी, जिसने बाइक इंश्योरेंस का नवीनीकरण करने की बात कही. उसने इंश्योरेंस के नाम पर अपने खाते में नौ हजार पांच सौ रुपये भी डलवा लिए.

Also Read: Bareilly News: जलशक्ति मंत्री ने नहर सफाई कार्य का किया शुभारंभ, कहा- 30 नवंबर तक नहरों में छोड़ा जाएगा पानी

डॉक्टर शैलेश के मुताबिक, साइबर रिपोर्ट से मिली सूचना के मुताबिक यह ठगी पश्चिम बंगाल के कलकत्ता के रहने वाले अमित सिंह द्वारा उनके साथ की है. हालांकि पुलिस के द्वारा मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बारादरी पुलिस का कहना है कि मामले में जांच करने के बाद ही मुकदमे में नाम बढ़ाया जाएगा.

Also Read: Bareilly News: बरेली में शादी समारोह में जा रहे जीजा-साला की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम

(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बरेली न्यूज़ (Bareilly News) , बरेली हिंदी समाचार (Bareilly News in Hindi), ताज़ा बरेली समाचार (Latest Bareilly Samachar), बरेली पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bareilly Politics News), बरेली एजुकेशन न्यूज़ (Bareilly Education News), बरेली मौसम न्यूज़ (Bareilly Weather News) और बरेली क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version