UP चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे किसान, अब याद आई है हमारी- राकेश टिकैत

संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक राकेश टिकैत आज बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार किसान सरकार को सबक सिखाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 8:46 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम के बीच बुधवार को अचानक संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक राकेश टिकैत बरेली पहुंच गए. उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर जमकर हमला बोला.

राकेश टिकैत ने कहा कि इस बार किसान सरकार को सबक सिखाएंगे. सरकार की नियत किसानों के खिलाफ है. 13 महीनों तक आंदोलन चला, लेकिन एक दिन भी सरकार का कोई नुमाइंदा आंदोलन के दौरान किसानों का दर्द जानने नहीं आया. कृषि बिल वापस लेने के दौरान किसानों से वायदे किए गए थे. वह आज तक पूरे नहीं हुए हैं.

किसान आंदोलन सिर्फ कृषि कानूनों को वापस लेने तक नहीं था. इसके साथ अन्य मुद्दे भी थे, लेकिन सरकार ने किसी पर ध्यान नहीं दिया. पत्रकारों के पूछने पर कि आप के विरोध का फायदा किसको होगा. इस पर उन्होंने कहा कि हमारे विरोध का फायदा सपा, बसपा या कांग्रेस को होगा. हमें नहीं मालूम, लेकिन किसान सरकार का विरोध करेंगे.

उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध का फायदा तो किसी ना किसी को तो अवश्य होगा. उन्होंने कहा किसानों के गन्ने का भुगतान कई वर्षों से लटका था, लेकिन इलेक्शन आते ही सरकार को किसान याद आने लगे हैं. इसीलिए किसानों का भुगतान कराया गया है. उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ने के साथ ही वाहनों के चालान होने का भी आरोप लगाया.

थानों में दर्ज नहीं होते मुकदमें

सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कह रही है कि अपराध कम हो गया. उन्होंने कहा कि अपराध कम नहीं हुआ है. योगी की पुलिस सरकार के दबाव में है. पुलिस पीड़ितों के मुकदमे दर्ज नहीं कर रही है. इसीलिए सरकार को अपराध कम होता नजर आने लगा है. इसके बाद किसानों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.

Also Read: डबल इंजन की सरकार ने यूपी के अपराधियों को पहुंचाया सही जगह, वर्चुअल रैली में सपा पर जमकर बरसे योगी

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बरेली न्यूज़ (Bareilly News) , बरेली हिंदी समाचार (Bareilly News in Hindi), ताज़ा बरेली समाचार (Latest Bareilly Samachar), बरेली पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bareilly Politics News), बरेली एजुकेशन न्यूज़ (Bareilly Education News), बरेली मौसम न्यूज़ (Bareilly Weather News) और बरेली क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version