मुंबई जाना होगा आसान, यूपी को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Train: माना जा रहा है कि बरेली से मुंबई तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जून के अंतिम सप्ताह तक शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि यह पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसमें यात्रियों को चेयरकार की बजाय स्लीपर सुविधा मिलेगी.

By Shashank Baranwal | May 30, 2025 4:52 PM
an image

Vande Bharat Train: उत्तर प्रदेश को बहुत जल्द एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. यह ट्रेन बरेली और मुंबई के बीच चलेगी. ऐसे में मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। माना जा रहा है कि बरेली से मुंबई तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जून के अंतिम सप्ताह तक शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि यह पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसमें यात्रियों को चेयरकार की बजाय स्लीपर सुविधा मिलेगी.

गुरुवार को हुआ सफल ट्रायल

गुरुवार को बरेली से अलीगढ़ जंक्शन तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का ट्रायल किया गया. इस ट्रायल को ट्रेन के मुख्य लोको पायलट सूर्यकांत ने पूरा किया. ट्रायल के सफल रहने के बाद उम्मीद की जा रही है कि ट्रेन जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- आपस में लड़ भिड़े अखिलेश यादव के समर्थक, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले पीएम मोदी, कहा- ‘जारी रहेगी आतंकवाद के खिलाफ जंग’

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

नई वंदे भारत ट्रेन बरेली, चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, जलगांव और मनमाड स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन की खासियत यह होगी कि यह अलीगढ़ से मुंबई तक का सफर केवल 10 घंटे में तय करेगी, जबकि मौजूदा ट्रेनों को यह दूरी तय करने में 16-17 घंटे लगते हैं.

स्लीपर कोच में यात्रा का अनुभव

यह वंदे भारत ट्रेन 16 कोचों के साथ चलेगी, जिनमें एसी फर्स्ट क्लास, एसी टू-टियर और एसी थ्री-टियर की सुविधा होगी. इसमें 800 से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे. अभी तक वंदे भारत ट्रेन केवल चेयरकार सुविधा के साथ संचालित होती रही हैं.

यह भी पढ़ें- ‘दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा…’ कनपुरिया अंदाज में पाकिस्तान को पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

वर्तमान में चलती है सिर्फ ये ट्रेन

फिलहाल, बरेली से मुंबई के लिए केवल बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ही उपलब्ध है, जो अलीगढ़ से होकर जाती है. सुपरफास्ट ट्रेन की कमी के चलते मुंबई जाने वाले ज्यादातर यात्री मथुरा या आगरा से ट्रेन पकड़ने को मजबूर होते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बरेली न्यूज़ (Bareilly News) , बरेली हिंदी समाचार (Bareilly News in Hindi), ताज़ा बरेली समाचार (Latest Bareilly Samachar), बरेली पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bareilly Politics News), बरेली एजुकेशन न्यूज़ (Bareilly Education News), बरेली मौसम न्यूज़ (Bareilly Weather News) और बरेली क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version