पाकिस्तान को करारा जवाब, शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात.. पीएम मोदी के कानपुर दौरे की 9 बड़ी बातें

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में 47 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. अपने दौरे में पीएम मोदी ने पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की. पीएम मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.

By Pritish Sahay | May 30, 2025 10:54 PM

PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी ने शुक्रवार को कानपुर में पाकिस्तान को सख्त जवाब देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत अब हर आतंकवादी हमले का करारा जवाब देने का इरादा कर चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि परमाणु बम की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से कानपुर में मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने कानपुर में 47 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. पेश में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें.

  1. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अगर मैं सीधी-सीधी कनपुरिया भाषा में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा.’
  2. पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम के कायराना आतंकवादी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी उस बर्बरता का शिकार हुए. बेटी ऐशान्या की वह पीड़ा वह कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं. हमारी बहनों और बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है.
  3. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा “मैं फिर कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वह किसी धोखे में ना रहे. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.”
  4. पीएम मोदी ने कहा ”भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किये हैं. पहला, भारत हर आतंकवादी हमले का करारा जवाब देगा. उसका समय, जवाब देने का तरीका और जवाब देने की शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी. दूसरा, भारत अब परमाणु बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा. और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा. तीसरा, आतंक के आका तथा आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से दिखेगा. पाकिस्तान का स्टेट और ‘नॉन स्टेट एक्टर’ वाला खेल अब नहीं चलने वाला.”
  5. पीएम मोदी ने कहा “हमने पाकिस्तान के घर में घुसकर सैकड़ों मील अंदर जाकर आतंकवादियों के ठिकाने तबाह कर दिए और हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया है कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा. स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती कानपुर से सेना के इस शौर्य को मैं बार-बार सलाम करता हूं.”
  6. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत भी देखी है. “हमारे भारतीय हथियारों ने ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है. जहां टारगेट तय किया वहां धमाके किये. यह ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है.”
  7. पीएम मोदी ने कहा ”एक समय था जब भारत अपनी सैन्य जरूरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था. हमने उन हालात को बदलने की शुरुआत की. भारत अपनी रक्षा जरुरत के लिए आत्मनिर्भर हो, यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तो जरूरी है ही. साथ ही यह देश के आत्मसम्मान के लिए भी उतना ही जरूरी है इसलिए हमने देश को उस निर्भरता से आजादी दिलाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया है.”
  8. पीएम मोदी ने कहा यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वह रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता में बड़ी भूमिका निभा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर में पुराना आयुध कारखाना है, वैसे ही सात आयुध कारखानों को सरकार ने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है.
  9. प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में देश का बड़ा रक्षा कॉरिडोर बन रहा है. इस कॉरिडोर का कानपुर नोड रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का बड़ा केंद्र है.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version