न्याय यात्रा का प्रतापगढ़ में रूट मैप
देल्हूपुर से राहुल की यात्रा प्रतापगढ़ में प्रवेश करेगी. यहां से विश्वनाथगंज, राजगढ़, भूपियामऊ, कुसुमी, भगवा चुंगी, चौक, घंटाघर, मेडिकल कॉलेज, आंबेडकर चौराहा, मीरा भवन, मोहनगंज, लीलापुर, लालगंज पहुंचेगी. लालगंज में राहुल का संबोधन हो सकता है. यहां से यात्रा लेकर राहुल गांधी सांगीपुर स्थित गांधी इंटर कॉलेज पहुंचेंगे. यहां पर कुछ देर विश्राम के बाद राहुल अमेठी जनपद के लिए रवाना हो जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अपने सांसदीय क्षेत्र में रहेंगी मौजूद
केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी भी सोमवार से 4 दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रहेंगी. भाजपा का जन संवाद विकास यात्रा एक बार फिर सोमवार से शुरू हो रही है. इसमें स्थानीय लोगों से संवाद करके उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा. साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि स्थानीय सांसद सोमवार की सुबह 11.00 बजे संग्रामपुर के टीकरमाफी में जनसंवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी. भादर ब्लॉक परिसर, भावापुर, रतापुर, सोनारी में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री सीधे रामगंज पहुंचेंगी. यहां पर लोगों से संवाद करने के बाद आधा दर्जन अन्य गांवों में विकास यात्रा के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद स्थानीय सांसद एचएएल गेस्ट हाउस में रात को विश्राम करेंगी. भ्रमण को लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं.
राहुल गांधी का अमेठी में इन जगहों पर होगा स्वागत
राहुल गांधी देवरी बॉर्डर से प्रवेश करने के बाद कोहरा, पुलिस लाइन, ओवर ब्रिज, गांधी चौक, सगरा तिराहा, देवीपाटन, बारामासी के बाद गौरीगंज के टिकरिया, महिला थाना मोड़, सुल्तानपुर रोड स्थित स्टेट बैंक के समीप, मुसाफिरखाना मोड, सैठा तिराहा, बस स्टैंड, गौरीगंज अमेठी तिराहा व जामो मोड़ पर कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी सगरा तिराहा स्थित अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. माल्यार्पण के बाद देवी पाटन मंदिर तक पद यात्रा करेंगे. वहीं गांधीनगर, जायस जगदीशपुर मोड़, जायस बस स्टैंड, वहाबगंज, नौगजी मजार तथा बहादुरपुर तिराहे पर भी कार्यकर्ता यात्रा का स्वागत करेंगे. राहुल गांधी रात में अकेलवा स्थित मलिक मोहम्मद जायसी खेल मैदान में बनाए गए कैंप में विश्राम करेंगे.