UP Polytechnic Result 2025 OUT: BTEUP ने जारी किया जून सेमेस्टर का रिजल्ट, आदेश और कुशाग्र बने टॉपर

UP Polytechnic Result 2025 OUT: BTEUP ने जून 2025 में हुई सम सेमेस्टर, वार्षिक और बैक पेपर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग में आदेश और फार्मेसी में कुशाग्र ने टॉप किया. जानिए रिजल्ट चेक करने का तरीका और किन छात्रों का परिणाम रोका गया.

By Pushpanjali | July 15, 2025 12:45 PM
an image

UP Polytechnic Result 2025 OUT: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (BTEUP) ने जून 2025 में आयोजित सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा और विशेष बैक पेपर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट result.bteexam.com पर जाकर देख सकते हैं.

इस बार की परीक्षा में कुल 2,41,856 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से सेमेस्टर सिस्टम के 1,26,279, वार्षिक सिस्टम के 1,15,576 और विशेष बैक पेपर के 20,371 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.

किस-किस कोर्स का आया रिजल्ट?

BTEUP ने एक साथ कई कोर्सेज का रिजल्ट जारी किया है. इसमें मेन एग्जाम 2025, टूल एंड मोल्ड मेकिंग डिप्लोमा, फार्मेसी, और स्पेशल बैक पेपर शामिल हैं. इन परीक्षाओं का डिजिटल मूल्यांकन प्रदेश के 152 राजकीय और अनुदानित पॉलिटेक्निक कॉलेजों में किया गया.

टॉपर्स की लिस्ट

  • इंजीनियरिंग स्ट्रीम में आदेश उपाध्याय (राजकीय पॉलिटेक्निक, जौनपुर) ने 87.65% अंक पाकर टॉप किया.
  • आशुतोष श्रीवास्तव (राजकीय पॉलिटेक्निक, मऊ) ने 86.91% के साथ दूसरा स्थान पाया.
  • फार्मेसी स्ट्रीम में कुशाग्र श्रीवास्तव (राधा रमण मिश्रा कॉलेज, प्रयागराज) ने 83.83% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया.

इनका रिजल्ट रोका गया

  • परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर 220 छात्रों का परिणाम रोका गया है.
  • 2,533 छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में मोबाइल नंबर लिखा, जिससे संबंधित विषय में 0 अंक दिए गए हैं.

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • वेबसाइट result.bteexam.com खोलें.
  • संबंधित कोर्स का रिजल्ट लिंक चुनें.
  • एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • Show Result” बटन पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, उसे डाउनलोड करें.

Also Read: Sarkari Naukri: AIIMS पटना में बंपर वैकेंसी! सीनियर रेजिडेंट के 152 पदों पर निकली भर्ती

Also Read: BPSC Success Story: इंटरव्यू के लिए कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, जानें बिहार के राहुल कुमार का कल्याण पदाधिकारी बनने का सफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version