Agra में दंबगों ने व्यक्ति को जिंदा दफनाया, आवारा कुत्तों ने जान बचाई, जानें कैसे?

Agra में जिंदा दफनाए व्यक्ति को आवारा कुत्तों ने बचा लिया. इसकी जानकारी खुद पीड़ित ने आगरा पुलिस को दी.

By Aman Kumar Pandey | August 2, 2024 8:00 PM
an image

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे जिंदा दफना दिया. लेकिन आवारा कुत्तों की वजह से उसकी जान बच गई. यह बात पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताई. आगरा पुलिस ने फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

Also Read: Aaj Ka Mausam: UP में दोबारा सक्रिय हुआ Monsoon, 30 जिलों में आज भारी बारिश-आंधी-तूफान का अलर्ट

Agra जिले का मामला

जानकारी के मुताबिक रूप किशोर नाम के नाम के एक व्यक्ति ने आगरा पुलिस से की गई बताया कि 18 जुलाई को जिले के अरटोनी इलाके में आकाश, करण, गौरव और अंकित नाम के युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी. उसका गला घोंट दिया और फिर मरा हुआ समझकर खेत में जिंदा दफना दिया.

आवारा कुत्तों ने बचा ली जान

पीड़ित रूप किशोर ने ये दावा किया है कि आवारा कुत्तों ने दफनाने वाली जगह की मिट्टी को खोदा और उसे नोचने लगे. कुत्तों द्वारा काटे जाने पर उसे होश आया तो वह जैसे तैसे अपनी जान बचाकर नजदीक के एक गांव में चला गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में पीड़ित रूप किशोर का इलाज जारी है.

Also Read:NEET-UG 2024: ‘पेपर लीक केवल पटना और हजारीबाग तक ही सीमित’, सुप्रीम कोर्ट ने बताया क्यों नहीं की गई परीक्षा रद्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version