आगरा जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहें 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा के शाही जामा मस्जिद में उस वक्त माहौल बिगड़ गया जब किसी ने मस्जिद के अंदर पशु मांस का टुकड़ा पैकेट में पैक कर के मस्जिद के अंदर रख दिया. उसके बाद धीरे धीरे अफरा तफरी का माहौल बनने लगा और लोग आरोपी को फांसी की सजा हो जैसे नारे बाज़ी करने लगे.

By Abhishek Singh | April 12, 2025 4:54 PM
an image

आगरा पुलिस ने शुक्रवार को मस्जिद परिसर से पशु मांस बरामद होने के बाद जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहे करीब 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस उपायुक्त (शहर) सोनम कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी कि मस्जिद के अंदर मांस का टुकड़ा रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.इसके अलावा, जामा मस्जिद के बाहर उपद्रव करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर सख्त करवाई की जा रही है.

प्रदर्शन में शामिल करीब 60 उपद्रवी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना बृहस्पतिवार देर रात तब हुई जब शहर के मंटोला इलाके में स्थित जामा मस्जिद के अंदर कथित तौर पर नजरुद्दीन नामक व्यक्ति ने पशु मांस से भरा एक पैकेट रखा लेकिन यह मामला शुक्रवार को सुबह सामने आया, जिससे जुमे की नमाज से पहले इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया. पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज द्वारा जब देखा गया तब पता लगा नजरुद्दीन स्कूटी से मस्जिद में आते और जाने से पहले परिसर के अंदर पैकेट रखते हुए देखा गया. मामले की जांच जारी है शांति व्यवस्था बनाए रखने की सभी से अपील की गई और इलाके की सुरक्षा बरकरार रखने के लिए 100 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई थी.

मांस के पैकेट को जब्त कर लिया गया और तुरंत जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इस कृत्य में इस्तेमाल हुई स्कूटी को स्थानीय मांस की दुकान के सामने खड़े देखा गया था. दुकानदार से बातचीत के बाद उन्हें आगरा के टीला नंदराम इलाके के रहने वाले आरोपी नजरुद्दीन का नाम पता चला. उसे शुक्रवार को गिरफ्तार भी कर लिया गया और पुलिस अब इस बात की जांच में लगी है कि उसने अकेले ऐसा किया या उसके पीछे किसी और का भी हाथ था. अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा, हम इस कृत्य के पीछे की मंशा और इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसमें और लोग शामिल तो नहीं. शुक्रवार की नमाज़ के तुरंत बाद, लोगों का एक समूह मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गया और आरोपित व्यक्ति के लिए फांसी की सज़ा की मांग करने लगा. धीरे धीरे माहौल इतना बिगड़ गया कि पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा. हालात को देखते हुए जामा मस्जिद और उसके आसपास की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में किसी भी तरह का माहौल न गड़बड़ हो उसके लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई.पुलिस अधिकारियों ने निवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने का विनम्र आग्रह किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version