Chhangur Baba : यूपी से लेकर मुंबई तक छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ED की रेड

Chhangur Baba : धर्मांतरण मामले में छांगुर बाबा पर ईडी ने शिकंजा कसा है. जांच एजेंसी ने 14 ठिकानों पर छापा मारा है. एजेंसी को संदेह है कि ये फंड अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए हो सकते हैं. इनमें धर्मांतरण कराना और सार्वजनिक शांति भंग करना शामिल है. छांगुर बाबा को लेकर जानें अबतक क्या बात आई सामने.

By Amitabh Kumar | July 17, 2025 8:42 AM
an image

Chhangur Baba : यूपी के बलरामपुर से लेकर मुंबई तक छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पड़ी है. धर्मांतरण मामले में ईडी ने उत्तर प्रदेश और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई कथित अवैध फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई.

ED ने छांगुर बाबा धर्मांतरण मामले में बड़ी तलाशी अभियान की शुरुआत की. यह छापे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में 12 जगहों और मुंबई में 2 ठिकानों पर चल रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई. ईडी इस मामले में कथित अवैध धर्मांतरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग के एंगल की जांच कर रही है.

छांगुर बाबा के खिलाफ क्या हैं आरोप?

यह कार्रवाई कुछ दिन बाद की गई जब ईडी ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ औपचारिक जांच शुरू की थी. उन पर धर्मांतरण, विदेशी फंड के दुरुपयोग और ऐसी गतिविधियों के गंभीर आरोप हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं. साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकती हैं.

40 बैंक खातों में करीब 106 करोड़ रुपये की राशि मिली

9 जुलाई को ईडी ने बाबा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की. जांच में पता चला कि उनके 40 बैंक खातों में करीब 106 करोड़ रुपये की राशि है, जो मुख्य रूप से मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) से प्राप्त हुई है. जांच के तहत ईडी ने 10 जुलाई को छांगुर बाबा से जुड़ी विस्तृत जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों, जिला मजिस्ट्रेट और कई बैंकों से मांगी. अधिकारियों के अनुसार, इस जांच का उद्देश्य बाबा से जुड़े लोगों या संगठनों को कथित रूप से मिली विदेशी फंडिंग के स्रोत और उसके उपयोग का पता लगाना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version