UP News: करोड़ों की परियोजनाओं से संवरेगा गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी 20 जून को करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून को गोरखपुर में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2023 3:55 PM
feature

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून को महंत दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे. इसी दिन मुख्यमंत्री महाराजगंज भी जा सकते हैं.

20 जून को गोरखपुर में रहेंगे सीएम

22 जून को गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित चंपा देवी पार्क में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. यहां करीब 1500 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा. मुख्यमंत्री नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे. मुख्यमंत्री आज सोमवार की शाम गोरखपुर आ सकते हैं. जिसके बाद वह 20 जून को दोपहर में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

20 जून को विकास योजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण

20 जून के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2604 करो रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसमें से सर्वाधिक कार्य हर घर जल योजना से जुड़ी हुई है. इसके साथ ही सिंचाई विभाग की ओर से कराए जा रहे हैं. बाहर से सुरक्षा के कार्यों का लोकार्पण ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हाथों होना है. भाजपा की ओर से आयोजित सदर लोकसभा क्षेत्र की जनसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

20 जून की शाम को मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा भी कर सकते हैं. 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाग लेंगे. 22 जून को गोरखपुर की चंपा देवी पार्क में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगी. जिसको लेकर समाज कल्याण विभाग तैयारी की जा रही है.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप,गोरखपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version