ये है मोबाइल नंबर
कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत, सुझाव या राय सीधे सीएम योगी तक पहुंचा सकता है. इसके लिए व्हाट्सएप, सीएम हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. सीएम योगी से जुड़ने के लिए उनका मोबाइल नंबर 9454404444 सार्वजनिक किया गया है. इसके अलावा, लोग ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर भी अपनी बात रख सकते हैं. सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक बिना किसी बाधा के अपनी बात सीधे शासन तक पहुंचा सके.
यह भी पढ़ें- आधी ट्रेन एक जिले में, आधी दूसरे में… यूपी का ये है अनोखा स्टेशन
यह भी पढ़ें- बेटियों के सपनों को मिलेंगे पंख… कन्या सुमंगला योजना का ऐसे उठाएं फायदा, जानें पात्रता के नियम
यूपी सीएम हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत
सीएम योगी तक अपनी समस्याएं, सुझाव और शिकायतें आसानी से पहुंचाई जा सके इसके लिए राज्य सरकार द्वारा यूपी सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 जारी किया गया है. इसके अलावा, नागरिक मुख्यमंत्री की ऑफिशियल वेबसाइट yogiadityanath.in पर जाकर भी अपनी बात पहुंचा सकते हैं. साथ ही ‘सीएम योगी आदित्यनाथ संपर्क’ नाम से एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है, जिसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए लोग सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ सकते हैं और अपनी शिकायत, सुझाव या फीडबैक भेज सकते हैं.
चंद दिनों में होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी स्पष्ट किया है कि शिकायत दर्ज होने के 3 से 4 दिनों के भीतर उस पर कार्रवाई की जाएगी. अगर तय समय में समाधान नहीं हुआ, तो संबंधित विभाग के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की हलचल तेज, इस दिन से शुरु होगा मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया