Uttar Pradesh Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- कोई संत सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता

Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में एक कार्यक्रम में सत्ता को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा, कोई संत या योगी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता.

By ArbindKumar Mishra | September 1, 2024 10:26 PM
an image

Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश में जारी राजनीतिक सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में एक कार्यक्रम में कहा कि कोई योगी या संत सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा, संत समाज को एकजुट करते हैं. पूरे समाज को एकसाथ जोड़कर संत चलता है. सीएम योगी ने यह बातें अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर आयोजित 425 अवतरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.

सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा है : योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा है. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा, जब किसी को सिद्धि या कुछ भी प्राप्त होता है, तो वह उसके मद में किसी को कुछ नहीं समझता है. लेकिन योगी सभी को एकजुट कर आगे बढ़ता है. सीएम योगी ने कहा, देश क्यों गुलाम हुआ. विदेशी आक्रांता क्यों सफल हुए ? क्योंकि वो हमारे समाज को बांटने में सफल रहे.

बाबा ने अपनी सिद्धि का उपयोग लोक कल्याण के लिए किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योागी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अघोराचार्य बाबा ने अपनी सिद्धि और साधना को लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने दलितों और आदिवासियों को जोड़ने का काम किया.

सिपाही भर्ती की तैयारी करते युवक की मौत, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version