UP News: सीएम योगी का सपा पर बड़ा हमला, कहा- उनके शासन में होती थी नौकरी की नीलामी
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ी हमला किया है. सीएम योगी ने अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके शासन काल में नौकरी की नीलामी होती थी.
By Pritish Sahay | September 3, 2024 6:34 PM
UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सपा शासन में नौकरी की नीलामी होती थी. सपा के डीएनए में अराजकता और गुंडागर्दी है. बता दें, मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी के करहल में 361 करोड़ रुपए से अधिक की 379 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद अपने भाषण में सीएम योगी ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव जमकर हमला बोला. उन्होंने सपा पर लूट खसोट के गंभीर आरोप लगाये. बता दें, करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद करहल की सीट खाली हो गई है.
मैनपुरी क्यों विकास कार्य में पिछड़ गया सीएम योगी ने अपने संबोधन में सपा पर हमला करते हुए कहा कि मैनपुरी कभी वीवीआईपी जनपद माना जाता था लेकिन वह विकास के कार्य में क्यों पिछड़ गया. इसे पहचान का मोहताज बनाने वाले कौन लोग थे. सीएम योगी ने कहा कि सपा का कारनामा वही है जो अयोध्या में एक निषाद बेटी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता ने किया था. यही इनका चेहरा है. सीएम योगी ने कहा कि कन्नौज में घटित घटना और नवाब ब्रांड समाजवादी पार्टी का वास्तविक चेहरा है.
2017 से पहले बिकती थी हर नौकरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी का नाम लिए कटाक्ष किया की 2017 से पहले हर नौकरी बिकती थी. नौकरी की नीलामी होती थी. चाचा और भतीजा मिलकर वसूली करते थे . जब ज्यादा वसूली होती थी तो चाचा को धकेल दिया जाता था और भतीजा अकेले ही बैग लेकर भाग जाता था. यही हाल पूरे प्रदेश का था. इनको मैनपुरी और इटावा की चिंता नहीं थी. इन्हें खुद की चिंता थी, इसीलिए जब उन्हें लगा कि उत्तर प्रदेश सुरक्षित नहीं रहा तो दोनों ने अपने लिए दुनिया के अलग-अलग देश में द्वीप खरीद लिए होंगे. लेकिन हमें और आपको इसी प्रदेश में रहना है.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता को जागना होगा. उन्होंने शिवपाल सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चाचा की तो नियति ही है कि हर बार धक्का खाकर वहीं पड़े रहना. लेकिन प्रदेशवासियों को धक्के खाने की अपनी आदत से उबरना पड़ेगा. सम्मान के साथ राष्ट्रवादी मिशन का सिपाही बनकर आगे बढ़ने की आदत डालनी पड़ेगी. सीएम योगी ने कहा कि हमने कहा था कि हम हिंदुओं की आस्था का सम्मान करेंगे. आज आप देख रहे होंगे कि काशी में काशी विश्वनाथ धाम बना है. अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है और मथुरा वृंदावन में भी विकास के कार्य नए सिरे से आगे बढ़ रहे हैं. भाषा इनपुट से साभार
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.