ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में बड़ी पहल, योगी सरकार ने विवाह योजना में जोड़ा सिंदूरदान, दोगुनी हुई मदद राशि

CM Yogi Gifts: उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली शादियों में कन्याओं को सिंदूरदान गिफ्त करेगी.

By Shashank Baranwal | May 27, 2025 11:36 AM
feature

CM Yogi Gifts: उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कई बदलाव किए हैं. अब इस योजना के तहत लड़कियों को उपहार स्वरूप सिंदूरदान भी दिया जाएगा. यह फैसला राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा और महिला सम्मान की दिशा में उठाए गए कदमों में से एक माना जा रहा है.

आय सीमा में की गई बढ़ोतरी

सरकार ने योजना के लाभार्थियों की अधिकतम पारिवारिक आय सीमा को दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दिया है, जिससे अब अधिक जरूरतमंद परिवार इस योजना के दायरे में आ सकेंगे.

यह भी पढ़ें- 17 साल फरार रहा हिजबुल आतंकी, ATS ने दबोचा, अब 10 साल की जेल

यह भी पढ़ें- ‘यूपी में थूक जिहाद!’ होटलकर्मी की घिनौनी हरकत, थूक लगाकर बनाई रोटियां

अनुदान राशि में भी बड़ी बढ़ोतरी

सरकार की तरफ से चल रही इस योजना के तहत पहले प्रति जोड़े 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी, लेकिन इसे बाद में बढ़ा दिया गया. अब इस योजना के तहत शादी करने वाले जोड़ों को सरकार 1 लाख रुपए दी जाएगी.

ये है शर्त

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें अनिवार्य की गई हैं. लड़की के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों. इससे योजना में पारदर्शिता और स्थानीय लाभार्थियों की प्राथमिकता सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के मंत्री लाएंगे ‘कूड़ा से सोना’ बनाने की मशीन, अखिलेश बोले ‘बीजेपी में दूर की फेंकने की होड़’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version