CM Yogi Holi: होली में सीएम योगी का दिखा अलग अंदाज, होलिका भस्म की पूजा कर मनाई होली, फाग का लिया आनंद
CM Yogi Holi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में होली मनाई.होलिकोत्सव की शुरुआत उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर में होलिका भस्म की पूजा से की. इसके बाद उन्होंने फूलों और गुलाल के साथ होली खेली. होली में सीएम योगी का अलग ही अंदाज देखने को मिला.
By Pritish Sahay | March 14, 2025 3:27 PM
CM Yogi Holi: होली के रंग में पूरा देश रंगा है. यूपी में भी जोर-शोर से होली हो रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुक्रवार को जमकर होली खेली. उन्होंने गोरखपुर में होली मनाई. सीएम योगी ने फूलों और गुलाल के साथ रंगों का त्योहार मनाया. सीएम योगी इस दौरान कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है. यह समरसता और भाईचारे का भी प्रतीक है. सीएम योगी ने होली की शुरुआत होलिका भस्म की पूजा कर की. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की. मुख्यमंत्री ने भीम सरोवर के पास बतखों को तथा मंदिर की गौशाला के पास मोर को भी दाना खिलाया.
सीएम योगी ने मंदिर के मेला मैदान में जलाई गई होलिका के पास जाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका भस्म की पूजा की और आरती की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस अनुष्ठान के बाद साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने इसी भस्म से गोरक्षपीठाधीश्वर को तिलक लगाया. गोरक्षपीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाकर होली की मंगलकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाद में गुरु गोरखनाथ के मंदिर पहुंचे और श्रीनाथ जी को होलिका भस्म अर्पित की. इसके बाद श्रीनाथ जी के मंदिर के चबूतरे पर फाग गीतों का आयोजन हुआ. योगी ने भी कुछ देर वहां रुक कर फाग का आनंद उठाया और सभी को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं.
मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौशाला पहुंचे और गोवंश को भस्म तथा अबीर-गुलाल लगाकर उनके लिए भी मंगल कामना की. उन्होंने गोवंश को गुड़ खिलाकर उनकी सेवा की. शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए भीम सरोवर के पास पहुंचे जहां उन्होंने सरोवर किनारे बत्तखों को दाना खिलाया.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.