कासगंज को विकास की रफ्तार: सीएम योगी की 724 करोड़ की सौगात

CM YOGI: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में 724 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया, कानून-व्यवस्था की मजबूती पर जोर दिया और जिले को विकास की नई राह पर आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया.

By Abhishek Singh | May 20, 2025 12:37 PM
an image

CM YOGI: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज जिले का दौरा किया और वहां 724 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर उतरा, स्थानीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया. चारों ओर ‘जय श्री राम’ और ‘योगी योगी’ के नारों से वातावरण गूंज उठा.

724 करोड़ की योजनाओं की सौगात

सीएम योगी ने जिले को कुल 724 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी, जिनमें सड़कों का निर्माण, पुल-पुलिया, पेयजल आपूर्ति, सिंचाई परियोजनाएं, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं, ग्रामीण विकास और खेल सुविधाओं का विकास शामिल है. इन योजनाओं से जिले में आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और स्थानीय लोगों के जीवनस्तर में सुधार होगा.

मुख्यमंत्री का संबोधन: विकास और कानून-व्यवस्था पर जोर

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. कासगंज में आज जिन योजनाओं की नींव रखी गई है या जिनका उद्घाटन हुआ है, वे जिले को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी. “उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश में अब कानून का राज है. माफियाराज और गुंडागर्दी पर लगाम लगाई जा चुकी है. अब उत्तर प्रदेश निवेश और उद्योग का केंद्र बन रहा है.”

लाभार्थियों को बांटे प्रमाणपत्र और चेक

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चेक और किट वितरित किए. उन्होंने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया और योजनाओं के प्रभाव की जानकारी प्राप्त की.

प्रशासन को दिए निर्देश

सीएम योगी ने मंच से जिले के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ‘विकास’ और ‘जनकल्याण’ है.

जनता से किया संवाद और अपील

मुख्यमंत्री ने जनता से भी सीधे संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में सभी नागरिकों की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं और अपने क्षेत्र को बेहतर बनाने में सहयोग करें. उन्होंने यह भी कहा, “आपके सहयोग से ही उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाया जा सकता है. हमारी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.”

राजनीतिक संदेश भी दिया

सीएम योगी ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और केवल वोटबैंक की राजनीति की. अब उत्तर प्रदेश में विकास आधारित राजनीति हो रही है, जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है.

कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि और अधिकारी

मुख्यमंत्री के साथ कासगंज के सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहे. सभी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और जिले के विकास के लिए सरकार का आभार प्रकट किया.

निष्कर्ष: कासगंज के विकास की नई शुरुआत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा कासगंज जिले के लिए विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. 724 करोड़ रुपये की योजनाओं से जहां बुनियादी सुविधाएं मजबूत होंगी, वहीं रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जनता में इस दौरे को लेकर काफी उत्साह और विश्वास देखने को मिला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version