CM Yogi Speech : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो चुका है. ये हर अच्छे काम का विरोध करते हैं. भोजपुरी और अवधी का विरोध क्यों? सपा के लोग ढोंग करते हैं. ये उर्दू की वकालत करते हैं. अपने बच्चों को ये इंग्लिश मीडियम में पढ़ाते हैं. दूसरे के बच्चों को ये उर्दू पढ़ाने को कहते हैं. ये आपके बच्चों को मौलवी बना देंगे.
#WATCH | In the Assembly, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says "Different dialects of Uttar Pradesh, Bhojpuri, Awadhi, Braj and Bundelkhandi are getting respect in this House and our government is also taking forward the process of forming different academies for all these. This… pic.twitter.com/NqM5Ub0TPF
— ANI (@ANI) February 18, 2025
विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”उत्तर प्रदेश की विभिन्न बोलियों भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को इस सदन में सम्मान मिल रहा है. हमारी सरकार इन सबके लिए अलग-अलग अकादमियां बनाने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है. यह सदन केवल शुद्ध साहित्यिक और व्याकरण के विद्वानों के लिए नहीं है. यदि कोई हिंदी में धाराप्रवाह नहीं बोल सकता है, तो उसे भोजपुरी, अवधी, ब्रज या बुंदेलखंडी में भी अपनी बात रखने का अधिकार मिलना चाहिए. यह क्या है कि कोई भोजपुरी या अवधी न बोले और उर्दू की वकालत करे? यह बहुत अजीब बात है.”
#WATCH | In the Assembly, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says "…This is the problem with you people, you (Samajwadi Party) will oppose every good work which is in the interest of the state. This type of opposition should be condemned…These people will teach their children… pic.twitter.com/CctSIyOQgg
— ANI (@ANI) February 18, 2025
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”आप लोगों की यही समस्या है, आप (समाजवादी पार्टी) हर अच्छे काम का विरोध करते हैं जो राज्य के हित में है. इस तरह के विरोध की निंदा की जानी चाहिए. ये लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाएंगे लेकिन अगर सरकार दूसरों के बच्चों को सुविधाएं देना चाहती है, तो वे उन्हें उर्दू पढ़ाएंगे, वे उन्हें मौलवी बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : UP Budget Session : किसका अस्थि कलश लेकर पहुंचे सपा के एमएलसी, तस्वीर आई सामने
सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी ने जताई थी उम्मीद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र से पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि हार से हताश विपक्ष अपनी खुन्नस सदन पर नहीं उतारेगा, बल्कि सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में योगदान देगा. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “राज्यपाल का अभिभाषण और बजट महत्वपूर्ण मुद्दे होते हैं. इसमें विपक्ष ही नहीं, बल्कि सदन का हर सदस्य अपनी बात प्रभावी ढंग से रख सकता है. विपक्ष जिस मुद्दे पर चर्चा करना चाह रहा है, सरकार उसका तथ्यात्मक जवाब देगी. हम चाहते हैं कि सदन में सार्थक चर्चा हो.”
20 फरवरी को बजट होगा पेश
मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होने पर सभी सदस्यों का स्वागत किया. इस सत्र के दौरान साल भर के लिए राज्य सरकार का बजट पारित होना है. साथ ही अन्य विधायी कार्यों के साथ ही जनहित व राज्य के विकास से जुड़े हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सदन में चर्चा होनी है. सदन में 20 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा. सदन 18 फरवरी से पांच मार्च तक प्रस्तावित है.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत