‘बीजेपी की चूक जानलेवा’- कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

Covid 19 Case: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को आगाह किया है.

By Shashank Baranwal | May 21, 2025 10:02 AM
an image

Covid 19 Case: एक बार फिर दुनिया में कोविड-19 का खतरा मंडराता नजर आ रहा है. लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 मई तक भारत में कोविड-19 के कुल 257 सक्रिय केस मिले हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को आगाह किया है.

बीजेपी की चूक लोगों के लिए साबित होती है जानलेवा

समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि खतरे की घंटी बजने से पहले कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार को समय रहते चेतना होगा, पिछली बार की तरह की लापरवाही व बदइंतजामी की चूक फिर से न दोहराई जाए. बीजेपी की चूक अक्सर लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है.

इस बार सजगता की और भी ज्यादा जरूरत

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कोविड-19 टीके की प्रभावशीलता पर संदेह जताते हुए यह भी कहा कि अब तो कोरोना का वो टीका भी नाकाम साबित हो चुका है, जिसके सर्टिफिकेट बढ़-चढ़कर बांटें गये थे. इसीलिए इस बार सजगता की और भी ज्यादा जरूरत है. साथ ही यह भी कहा कि हम सबको जनता को ये समझाना है कि कोरोना के हालात अभी बेहद गंभीर नहीं हैं, फिर भी इसके प्रति उपेक्षा न बरती जाए, क्योंकि ऐसी बीमारियां रूप बदलकर आती हैं. ऐसे में सरकार अपने स्वास्थ्य-चिकित्सा और सूचना तंत्र का सदुपयोग करें और जनता में कोरोना का भय न फैलने दें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version