क्रिकेटर शमी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल में फिरौती की मांग

Mohammed Shami Threat: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है, यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. धमकी भरे मेल में आरोपी द्वारा 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई है.

By Shashank Baranwal | May 5, 2025 6:22 PM
an image

Mohammed Shami Threat: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही जा रही है. इस दौरान आरोपी की तरफ से एक करोड़ रुपए की मांग की गई है. अगर रकम नहीं दी जाती है, तो शमी की हत्या कर दी जाएगी. इस घटना की जानकारी के बाद शमी और उनके परिवार में काफी तनाव है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

दो बार आया धमकी भरा ई-मेल

जानकारी के मुताबिक, क्रिकेट मोहम्मद शमी को धमकी भरा ई-मेल रविवार, 4 मई को मिला था. इसके बाद दूसरा ई-मेल 5 मई, सोमवार को सुबह रिसीव हुआ, जिसके बाद मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने लिखित जानकारी देकर मामले शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद अमरोहा क्राइम ब्रांच मामले की छानबीन में जुट चुकी है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: बांस में निकले भगवान, ग्रामीणों ने की मंदिर बनाने की मांग, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- यूपी में घर बनाना हुआ आसान, अब नहीं पड़ेगी नक्शे की जरूरत, सरकार ने नियमों में किया बदलाव

जांच में जुटा क्राइम ब्रांच

धमकी भरा ई-मेल राजपुत सिंधर के नाम से आया है, जिसमें आरोपी का नाम प्रभाकर बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के बारे में जल्द ही पता लगाया जाएगा. फिलहाल, क्राइम ब्रांच और अमरोहा पुलिस एक्टिव हो गई है और तकनीकी एक्सपर्ट से भी मदद ली जा रही है. इसके अलावा, पुलिस लोकेशन ट्रेस जैसी कार्रवाई शुरु कर दी है.

IPL खेलने में व्यस्त मोहम्मद शमी

फिलहाल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से IPL खेलने में व्यस्त हैं. इस बार टीम ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टीम ने अभी तक कुल 10 मुकाबलो में सिर्फ 3 में ही जीत हासिल की है, बाकी 7 मैचों में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है.

यह भी पढ़ें- नेपाल से सटे जिले में अवैध अतिक्रमण पर सीएम योगी सख्त, मदरसे-ईदगाह पर हुई कार्रवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version