Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक 40 साल की आशा कार्यकर्ता का शव मक्के के खेत से अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया. शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बलात्कार की आशंका जताई है.
टीकाकरण से लौटते समय लापता हुई थी महिला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बृजेश सिंह ने जानकारी दी कि मृतका की पहचान हयातनगर गांव निवासी राजकुमारी के रूप में हुई है. वह सोमवार को टीकाकरण अभियान के तहत कुंदन नगला गांव गई थीं. शाम को उन्हें आखिरी बार एक एएनएम के साथ स्कूटी पर अपने गांव लौटते हुए देखा गया था, जिसके बाद से वह लापता थीं.
यह भी पढ़ें- ससुर संग फरार हुई महिला, पति ने रखा इनाम, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें- ‘X’ से 1090 चौराहा पहुंचा DNA विवाद, बीजेपी-सपा में छिड़ा पोस्टर वॉर, लिखा- “शर्म करो अखिलेश”
खेत में मिला शव
पुलिस को शव की जानकारी आपातकालीन सेवा के जरिए मिली, शव अलापुर क्षेत्र के खरखोली गांव के पास एक मक्का के खेत में मिला. मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जमीन विवाद से जुड़ सकता है मामला
एसएसपी ने बताया कि राजकुमारी के पति राघवेंद्र जाटव से उसके तीन बच्चे हैं. वहीं, राजकुमारी का गांव के ही दो लोगों से 1.5 बीघा जमीन को लेकर दीवानी अदालत में मामला चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद से मामला जुड़ा हो सकता है.
चार टीमें जांच में लगी
एसएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसओजी, क्राइम ब्रांच और निगरानी इकाई सहित चार टीमों का गठन किया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- हरदोई में ट्रेन डिरेल करने की कोशिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान, देखें वीडियो
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत