UP News : फिरोजाबाद में प्रसाद बनाते समय सिलेंडर लीक हुआ, घर में लगी आग, जानिये देर से क्यों पहुंची दमकल
मकान मालिक तीसरे मंजिल पर प्रसाद बनवा रहे थे. गैस लीक होने पर किसी को समय से जानकारी नहीं हुई. आग इतनी भीषण थी कि 3 दमकल कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी.
By अनुज शर्मा | April 2, 2023 9:07 PM
फिरोजाबाद. फिरोजाबाद में रविवार को प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. इस हादसे में लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया है. इस हादसे में 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसमें एक 4 वर्ष का बच्चा आराध्य, 19 वर्षीय वर्षा, 30 वर्षीय मोहिनी, 32 वर्षीय प्रदीप, 55 वर्षीय मनोज देवी और 27 वर्षीय सुनील है.
सिलेंडर लीकेज होने से हुआ हादस
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद में दक्षिण थाना क्षेत्र के कर्बला मोहल्ला में रविवार को दिनेश चंद के घर की तीसरी मंजिल पर प्रसाद बनाया जा रहा था. प्रसाद में प्रयोग किए जाने वाले सिलेंडर में लीकेज होने के चलते आग लग गई. जिससे घर में मौजूद लोगों में चीख-पुकार मचने लगी. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस ने फायर विभाग को आग की सूचना दी तो फायर विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. करीब 3 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
रास्ता सकरा होने के कारण बचाव में हुई देरी
बताया जा रहा है कि रास्ता सकरा होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पहुंचने में देरी हुई. आग बुझाने के लिए फायर विभाग के कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आग की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और सभी झुलसे हुए. लोगों को लेकर अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मकान में रखा सारा सामान आग में जलकर खाक हो गया है. पीड़ित परिवार का पांच लाख से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है.
यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .