मेरठ के गांव में दिल्ली ATS की बड़ी दबिश, बोरा भरकर असलहे मिले, रोड़ी-बजरी में छिपाया था मौत का हथियार

दिल्ली के रोहिणी एटीएस टीम ने 2 दिन पूर्व मेरठ के उस्मान को गिरफ्तार की थी इसके बाद कोर्ट से रिमांड पर लेकर वापस उस्मान के घर मेरठ गई और वहां से असलहे और कारतूस बरामद किए......

By Abhishek Singh | April 18, 2025 12:26 PM
an image

दिल्ली पुलिस के रोहिणी एटीएस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र में एक हथियार तस्कर के घर दबिश दी. पुलिस टीम आरोपी को कोर्ट से कस्टडी रिमांड पर लेकर आई थी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के घर पर फिर से छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान पुलिस को आरोपी के घर से जो चीजें बरामद हुईं उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. पुलिस को दबिश में उसके घर से बोरा भरकर हथियार मिले, जिन्हें वह रोड़ी-बजरी के ढेर में छिपाकर रखता था. पुलिस की टीम ने हथियारों को बोरी में भरकर अपने साथ ले गई. दौराला के कैली गांव निवासी उस्मान की दिल्ली रोहिणी एटीएस टीम ने दो दिन पहले गिरफ्तारी की थी. उस्मान पर हथियार और कारतूस तस्करी का गंभीर आरोप है.


आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया और रिमांड की मांग की गई. कोर्ट ने जरूरी समझते हुए उस्मान का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर भी करलिया. इसके बाद गुरुवार को आरोपी उस्मान को लेकर दिल्ली पुलिस टीम मेरठ रवाना हो गई. इसके बाद दौराला की लोकल पुलिस को साथ लेकर उस्मान के घर पर दबिश दी गई. जहां रोड़ी-बजरी के ढेर में छिपाकर रखे गए कुछ असलहे और कारतूस बरामद किए गए. इस दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई और सारा सामान एक बोरी में भर लिया. इसके बाद टीम आरोपी को साथ लेकर दिल्ली वापस लौट गई. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी पुलिस टीम आरोपी को रिमांड पर लेकर साथ आई थी और उसके घर से कुछ हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version