दुल्हन के स्वागत की तैयारी थी घर में, लेकिन दूल्हा-दुल्हन पहुंच गए थाने! जानिए क्यों?

Deoria News: देवरिया में शादी के दौरान कैमरामैन से हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. अगली सुबह दूल्हा-दुल्हन सजी-धजी गाड़ी से थाने पहुंच गए. आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने कैमरामैन को अगवा कर पिटाई की और 30 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस ने मामला सुलझा लिया है.

By Abhishek Singh | June 3, 2025 4:40 PM
an image

Deoria News: देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक गांव से बारात मऊआईडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास एक वेडिंग लॉन में गई थी. शादी की रस्में पूरी करने और यादगार लम्हों को कैमरे में कैद करने के लिए कैमरामैन को भी बुलाया गया था.

सोमवार की रात शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर कैमरामैन और कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि कहासुनी हाथापाई में बदल गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने देर रात तक समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया और शादी की रस्में पूरी हो गईं.

थाने पहुंची दूल्हा-दुल्हन की सजी-धजी गाड़ी

शादी संपन्न होने के बाद अगली सुबह जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर रवाना हुआ, तो मामला फिर तूल पकड़ गया. दूल्हा दुल्हन को विदा कराकर सीधे ससुराल न जाकर थाने पहुंच गया. सजी-धजी गाड़ी में नवविवाहित जोड़े को देख पुलिसवाले भी चौंक गए.

इधर, दूल्हे के घरवाले आरती की थाली सजाकर स्वागत की तैयारी में थे और उधर दूल्हा-दुल्हन थाने में थे. इस पर थानेदार को मामला गंभीर लगा और उन्होंने तत्काल जांच शुरू कर दी.

गांव के बाहर बाइक सवार युवकों ने किया कैमरामैन का अपहरण

थाने में दूल्हे ने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला था. दूल्हे ने बताया कि जैसे ही वह अपनी दुल्हन को लेकर गांव से बाहर निकला, बाइक सवार कुछ युवक उनकी गाड़ी के पास आए और जबरन कैमरामैन को खींचकर गाड़ी से नीचे उतार लिया और अपने साथ ले गए.

कैमरामैन की पिटाई कर छीने 30 हजार रुपये

दूल्हे ने कैमरामैन को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. इसके बाद वह सीधा थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और छानबीन शुरू की. कुछ ही घंटों में पुलिस ने कैमरामैन को बेजनाथपुर गांव के पास से बरामद कर लिया.

कैमरामैन सूरज का आरोप है कि गांव के ही छह युवकों ने उसे जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए और न सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि उसके पास से 30 हजार रुपये भी लूट लिए.

क्या बोली पुलिस

रामपुर कारखाना थाना प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों का बारात के दौरान कैमरामैन से विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते उसे दूल्हे की गाड़ी से जबरन उतारा गया. फिलहाल कैमरामैन को बरामद कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version